Advertisment

Corona High Alert: दिल्ली और मुंबई में एयर-सीवेज के नमूनों में मिला RNA वायरस ! सख्त की पाबंदियां

author-image
Bansal News
Corona High Alert: दिल्ली और मुंबई में एयर-सीवेज के नमूनों में मिला RNA वायरस ! सख्त की पाबंदियां

Corona High Alert: भारत में कोरोना की नए वैरिएंट बीएफ.7 की दहशत के बादल छाए हुए है तो वहीं पर संक्रमण के खतरे से बचने के लिए भारत सरकार अलर्ट पर आ गई है जहां पर इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने जांच अनिवार्य करने के आदेश दिए है।

Advertisment

जाने स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कही बात

इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि, देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे।

क्वारंटाइन करने के भी आदेश जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि, भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं।

Advertisment

ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश जारी

आपको बताते चलें कि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की कार्यात्मक और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है।

publive-imagepublive-image

भारत में बढ़ रहे कोरोना मामले

यहां पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया ने कहा कि, देश में आज कोविड का केस बढ़ा है। देश में कोविड महामारी ना फैले उसके लिए हम सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं। हम एयर, सीवेज और मानव निगरानी का संचालन करना। दिल्ली और मुंबई में एयर और सीवेज के नमूनों में वायरस RNA मिला। इसके अलावा कहा कि, इसको देखते हुए भविष्य के लिए हम राज्यों को निर्देश दे रहे हैं। हमने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और कोविड के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।

corona coronavirus in India india corona in india corona news covid cases in india coronavirus cases in india corona cases in india coronavirus india india coronavirus cases coronavirus news india india covid cases corona virus in india Corona alert corona in china india corona china corona cases covid alert in india corona cases in china Corona virus update in india corona in india 2022 corona news variant in india News18 India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें