Advertisment

Corona High Alert in India: 11 मरीजों की मौत के बाद 24 घंटे में मिले 6,155 नए मामले ! क्या लगने वाला है लॉकडाउन

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई।

author-image
Bansal News
Corona High Alert in India: 11 मरीजों की मौत के बाद 24 घंटे में मिले 6,155 नए मामले ! क्या लगने वाला है लॉकडाउन

नई दिल्ली।  Corona High Alert in India भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है।

Advertisment

जाने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

जानें राज्यों से अपडेट

  • देश में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। शासन ने हमें अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है। हमने अस्पताल में 25 बेड कोविड के लिए रिजर्व कर दिए हैं। सभी वेंटिलेटर को भी चैक किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट भी चुस्त-दुरुस्त हैं। इसको लेकर 11-12 अप्रैल को मॉक ड्रिल भी की जाएगी: अजय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक, लोक बंधु अस्पताल
coronavirus in India india covid 19 cases in india covid cases in india coronavirus cases in india corona cases in india coronavirus india india coronavirus india coronavirus cases india today Covid in India india covid cases corona virus in india new covid cases in india india covid corona cases in china Corona virus update in india corona news variant in india covid return in india is covid coming back in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें