/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/school-open.jpg)
भोपाल। प्रदेश में अभी Corona Guide Line Unlock तक कोरोना के चलते लगी सारी पाबंदियों को हटा दिया गया है। जिसकी घोषणा बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दी है। छूट के बाद पूरी क्षमता के साथ स्कूल कॉलेजों को खोलने की इजाजद दे गई है। सिनेमा घरों में भी दर्शकों को कम से कम एक डोज लगवाना जरूरी होगा। अब प्रदेश में बिना किसी रोक-टोक के शादी समारोह आयोजित हो सकेंगे। साथ ही स्कूलों के खुलने की बड़ी खबर भी सरकार ने दी है। अब ऑफलाइन क्लासेस पूरी क्षमता के साथ लगाने की अनुमति मिल गई है।
इसको लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बंसल न्यूज से बात करते हुए यह जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि अब स्कूल पूरी क्षमता के साथ ऑफलाइन खोले जाएंगे। साथ ही सभी कक्षाओं के छात्र स्कूल में जाकर क्लासेस अटेंड कर सकेंगे। कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में लिए गए इस निर्णय को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बावजूद अभी भी कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।
आगे से अब ये होगा —
- समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे।
- समस्त चल समरोह निकल सकेंगे। विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे।
- नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा।
- सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे।
- स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज़, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे।
- मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे , जिनको वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हों।
- हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को दोनों डोज़लगाना आवश्यक है
- सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज़ तथा दर्शकों को कम से कम एक डोज़ लगी हो।
- कोविड 19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें।
- अपील है कि जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट करवाएं।
- समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें