रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। रोजोना 7 से 10 लोग कोरोना से अपनी जान गवां रहे हैं। बुधवार को जहां 9 लोगों की मौत हुई, वहीं गुरूवार को मौत का आंकड़ा बढ़ा है, तीसरी लहर के दौरान यह सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 15 लोगों ने कोरोना अपनी जान गवांई है। जिसे लेकर सीएम बघेन ने चिंता भी जताई है। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कोविड से होने वाली मौत का ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं, सीएम बघेल ने कहा कि भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करवाया जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और कलेक्टर को कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी रखने को कहा है।
ओमीक्रोन का खतरा
छत्तसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां 24 घंटे में कोरोना के 5,649 मामले सामने आए हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अब ओमीक्रोन के केस भी बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में यहां ओमीक्रोन के 13 नए मरीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है जो एक चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 167 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 5,752 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।