भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ गिरने के साथ ही रेकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 88 फीसदी रिकवरी रेट के साथ ही संक्रमण की दर घटकर 8.5 फीसदी रह गई है। इस बात की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के भी संकेत दिए हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों का आंकलन किया जाएगा। उसके बाद कोरोना कर्फ्यू पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही गृह मंत्री ने अगले हफ्ते से किराना दुकाने खुलने के संकेत दिए हैं। गौरतलब है कि सोमवार, 17 मई से इंदौर में किराना दुकाने खोलने की अनुमति दे दी गई है। इंदौर की परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद होगा फैसला
बता दें कि इंदौर में 29 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है। लेकिन इस दौरान लोगों को रहात देने के लिए प्रशासन ने दोपहर तक किराना दुकाने खोलने की अनुमति दी है। जी हां, पहले किराना और ग्रोसरी की दुकानें केवल सोमवार और गुरुवार ही खुलती थी लेकिन अब यह दुकानें सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुली रह सकेंगी। जिसके बाद शहर खुलने के साथ ही सड़कों पर भीड़ जुट गई।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। सरकार का दावा है कि ये कर्फ्यू का असर है। 24 घंटे में प्रदेश में 5 हजार 921 नए केस सामने आए हैं, 46 दिन में यह सबसे कम हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस घटकर 88 हजार 983 हो गए हैं। इसमें से 29 हजार 948 गांवों में मिले, जो कुल एक्टिव केस का 34% है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 9% पर आ गया है।