/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/buses-2.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू को 24, 25 और 31 मई तक बढ़ाया गया है। वहीं छतरपुर में भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 16 से बढ़ाकर 22 मई तक कर दिया है। इसके साथ ही नरसिंहपुर में भी कोरोना कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया गया है।
वहीं कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए मप्र से महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के बीच बस परिवहन सेवा 23 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के लगे इन चार राज्यों से बसों की सेवा को 23 मई तक बंद रखा जाएगा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है।
इन जिलों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू...
सिंगरौली के साथ धार और अशोकनगर में भी 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं रतलाम में 25 मई तक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के धार और अशोकनगर में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। वहीं रतलाम में 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने हाल ही में कहा था कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी गर 5 प्रतिशत से कम है वहां, कोरोना कर्फ्यू को हटाया जाएगा। हालांकि सरकार ने इसके लिए शर्त भी रखी है। इस शर्त के अनुसार जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे है, वहां 17 मई के बाद से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें