भोपाल। प्रदेश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है। इसको लेकर सरकार समेत तमाम आला अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। हर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की जा रही है। इसके बाद भी कोरोना के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार अब सख्त एक्शन के मोड में दिख रही है। अब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।
कोरोना क्राइसिस को लेकर सीएम शिवराज सिंह बैठक भी कर रहे हैं। इन बैठकों में राजधानी में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने पर चर्चा की जा रही थी। बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा चुका है। प्रदेश में लगातार कोरोना के कहर बना हुआ है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया था। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लिया गया था कि जबलपुर में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। शुक्रवार को जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई थी। इसके बाद छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। अब एक बार फिर 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर सहमित बनी है।