भोपाल: कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शनिवार को कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। अब 24 मई को खत्म होने वाले कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 1 जून कर दिया है।
भोपाल में अब 1 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है। आदेश में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि इस दौरान बिना किसी कारण किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही मेडिकल, राशन एवं खानपान की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं होगा। सिर्फ आवश्यक सेवाएं, अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तक आने-जाने की अनुमति होगी।
एक दिन पहले सीएम शिवराज ने दिए थे सख्त कर्फ्यू लगाने के निर्देश
बता दें, शुक्रवार को सीएम शिवराज ने भोपाल संभाग की कोरोना की समीक्षा बैठक में सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के निर्देश दिए थे और कोरोना संक्रमण को पूरी तरह नियंत्रण में लाने तक सख्ती बरतने को कहा।
1 जून से धीरे-धीरे कर्फ्यू खोलने की तैयारी में सीएम
मध्यप्रदेश में एक जून से अनलॉक शुरू होगा। सीएम शिवराज ने इस संकेत देते हुए कहा कि- हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम है। लेकिन हमें तीसरी लहर के लिए सावधान रहने की जरूरत है।