भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए करीब एक महीने से कोरोना कर्फ्यू लगा है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर काम-काज पूरी तरह ठप्प पड़ा है। अब लंबे समय से कोरोना कर्फ्यू लगे होने के कारण कई जिलों में कोरोना काबू में दिख रहा है। ऐसे में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए हैं। हालांकि सरकार ने इसके लिए शर्त भी रखी है। इस शर्त के अनुसार जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे है, वहां 17 मई के बाद से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने इसको लेकर आदेश दे दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार यदि पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आती है तो यह कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए यह अच्छी खबर है। प्रदेश के ऐसे जिलों से कोरोना कर्फ्यू धीरे-धीरे वैज्ञानिक ढंग से हटाया जाएगा जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आ गई है।
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं खोला जाएगा। वहीं प्रदेश के जिलों में संक्रमण की रफ्तार की बात करें तो खंडवा, भिंड, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे है। वहीं प्रदेश में कोराना का पॉजिटिविटी रेट 27% तक है। जहां यह 5% से नीचे आने में फिलहाल वक्त लगेगा। इसके साथ ही इन जिलों में 17 मई से कोरोना कर्फ्यू हटाया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखते हुए कोरोना कर्फ्यू हटाने पर विचार किया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद पड़े व्यवसायों से डेली बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारियों की आय पर फर्क पड़ा है। वहीं कोरोना के मरीज भी पिछले दिनों से कम आ रहे हैं। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।