नई दिल्ली। (भाषा) भारत में 125 दिन में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 42,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,18,480 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3998 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,18,480 हो गई, पिछले 111 दिन में सामने आए ये संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 11 जून को 3996 लोगों की मौत हुई थी।
Total cases: 3,12,16,337
Active cases: 4,07,170
Total recoveries: 3,03,90,687
Death toll: 4,18,480Total vaccination: 41,54,72,455
— ANI (@ANI) July 21, 2021
अब तक इतने नमूनों की हुई जांच
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,91,93,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,52,140 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.27 फीसदी है। यह पिछले 30 दिनों से लगातार तीन फीसदी से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.09 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,03,90,687 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 41.54 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 21th July, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-100000 confirmed cases
➡️States with 100001-800000 confirmed cases
➡️States with 800000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far#StaySafe pic.twitter.com/qAop70rtzW— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 21, 2021
ऐसे बढ़ा संक्रमण का ग्राफ
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 21st July, 2021, 8:00 AM)
✅Total vaccine doses administered (so far): 41,54,72,455
✅Vaccine doses administered (in last 24 hours): 34,25,446#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/hu2Jjelijg
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 21, 2021