/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-1-7-1.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। देश में लगातार पांचवे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.63 प्रतिशत है।
#IndiaFightsCOVID19
More than 20.6 Lakh samples tested on May 20, taking the cumulative total to 32.4 Crore across the country@PMOIndia@MoHFW_INDIA#Unite2FightCoronapic.twitter.com/WKTR6UobTL— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 21, 2021
देश में अभी तक कुल 2,27,12,735 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।
#Unite2FightCorona
भारत में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज़्यादा लोगों ने दी कोरोना को शिकस्त। pic.twitter.com/mbQB5gUcRY— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 21, 2021
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 20 मई तक कुल 32,44,17,870 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,209 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 984, कर्नाटक के 548, तमिलनाडु के 397, उत्तर प्रदेश के 236, दिल्ली के 233, पंजाब के 191, पश्चिम बंगाल के 162, उत्तराखंड के 159, हरियाणा के 129, केरल के 128, राजस्थान के 127, आंध्र प्रदेश के 114 और छत्तीसगढ़ के 113 लोग थे।
#IndiaFightsCorona:
📍𝑴𝒐𝒓𝒆 𝒕𝒉𝒂𝒏 14.8 𝒍𝒂𝒌𝒉 (14,82,754) 𝒗𝒂𝒄𝒄𝒊𝒏𝒆 𝒅𝒐𝒔𝒆𝒔 𝒂𝒅𝒎𝒊𝒏𝒊𝒔𝒕𝒆𝒓𝒆𝒅 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒍𝒂𝒔𝒕 24 𝒉𝒐𝒖𝒓𝒔.
➡️Together we can win the battle against #COVID19.#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCoronapic.twitter.com/0QqEacCpco— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 21, 2021
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 2,91,331 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 85,355, कर्नाटक के 23,854, दिल्ली के 22,579, तमिलनाडु के 19,131, उत्तर प्रदेश के 18,588, पश्चिम बंगाल के 13,895, पंजाब के 12,716 और छत्तीसगढ़ के 12,295 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
#COVID19 के खिलाफ लड़ाई में हमारा मास्क ही हमारा रक्षक है और ज़रूरी है कि हम इसका सही तरह से उपयोग करें।
खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।#IndiaFightsCorona#Unite2FightCoronapic.twitter.com/c7IVqf5d4E— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) May 21, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us