corona cases in world : कोरोना महामारी ने लोगों का जीना बेहाल करके रखा है। कोरोना वायरल के चलते कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, तो कई लोगों के व्यापार तहस नहस हो गए। लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि भारत में कोरोना के मामले कुछ हद तक तो कम हुए है। लेकिन दुनियाभर में कोरोना एक बार फिर कहर बनके टूटा है।
एक दिन में 4 हजार की मौत
कोरोना का कहर पिछले 24 घंटे में दुनियाभर पर कहर बनके टूटा है। पिछले 24 घंटे में यानी 7 मार्च को कोरोना के 12 लाख से अधिक मामले सामने आए है। जबकि पिछले 24 घंटे में 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार 7 मार्च को दुनियाभर में 12 लाख 15 हजार 764 मामले सामने आए है जबकि 4888 लोग अपनी जान गवा बैठे।
द. कोरिया से 2 लाख मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना ने तांडव मचा के रखा है। दक्षिण कोरिया से सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। कोरिया से 2 लाख 10 हजार से अधिक मामले सामने आए है। जबकि पिछले 24 घंटे में 139 लोगों की मौत हो गई है। तो वही वियतनाम से 1 लाख 47 हजार, नीदरलैंड से 64 हजार, जापान से 55 हजार, यूके से 42 हजार और अमेरिका से 25 हजार मामले सामने आए है।
रूस में सबसे ज्याद मौते
कोरोना से मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है पिछले 24 घंटे में 4888 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से सबसे ज्याद मौतें रूस में हुई है। रूस में पिछले 24 घंटे में 668 लोगों की मौत हुई है। वही अमेरिका में 508, इंडोनेशिया में 258, ब्राजील में 211 की मौत हो चुकी है।
भारत में 108 की मौत
भारत में कोरोना की स्थिति की बात करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 993 मामले सामने आए है। जबकि 108 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 8 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए है।