बीजिंग। चीन में मंगलवार को कोविड-19 Corona Case In China के 180 से अधिक मामले आए जिनमें स्थानीय स्तर पर संक्रमित 108 मरीज शामिल हैं। बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के फैलने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यह आंकड़ा पिछले महीने शुरू हुई महामारी की नई लहर के बाद एक दिन में सर्वाधिक है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएमसी) ने सोमवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि, देश में स्थानीय स्तर पर 108 मामले आए हैं जबकि 35 लोग बाहर से यात्रा करके आए थे और 38 में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। नानजिंग हवाईअड्डा और बाद में Corona Case In China चीन के दक्षिण हनान प्रांत में पर्यटन स्थल झांगजियाजी में पिछले महीने कई मामले सामने आने के बाद संक्रमण की नयी लहर शुरू हुई।
उल्लेखनीय है कि, हुबेई प्रांत में वर्तमान में 68 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें 55 मरीज मुख्यत: प्रांतीय राजधानी वुहान में स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए। वुहान में 2019 में सबसे पहले मामला सामने आया था। वुहान शहर की आबादी करीब 1.2 करोड़ है और वहां पहले ही व्यापक Corona Case In China स्तर पर जांच की जा रही है।
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि, प्रांत में बिना लक्षण वाले 80 मरीजों का इलाज चला है, इनमें से 63 स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं। देश के 23 में से 13 प्रांतों में डेल्टा स्वरूप के बढ़ते मामलों के कारण अधिकारियों Corona Case In China में चिंता है। वायरस के प्रसार के मद्देनजर बीजिंग ने रविवार से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और कोविड-19 मामलों वाले प्रांतों से लोगों के आने पर रोक लगा दी है।
बीजिंग में भी पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामले आए थे। एनएचसी के अनुसार चीन में कम से कम 1,702 लोगों का इलाच चल रहा है और इनमें से 54 की हालत Corona Case In China गंभीर है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण से 4,636 लोगों की मौत हुई थी।