Advertisment

Corona Update: प्रदेश में काबू में आया कोरोना, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

Corona Update: प्रदेश में काबू में आया कोरोना, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस Corona came under control in the state, not a single case was found in these districts

author-image
Bansal News
Corona Update: प्रदेश में काबू में आया कोरोना, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। रोजाना आने वाले नए मामलों में भी तेजी से कमी देखने को मिलने लगी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में 571 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश के 8 जिलों से एक भी कोरोना का नया मरीज सामने नहीं आया है। इसी तरह प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर और एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है। वर्तमान में प्रदेश में 8860 एक्टिव केस बने हुए हैं। इसके साथ ही 1782 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके साथ ही 32 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है।

Advertisment

प्रदेश के दो ही शहर ऐसे हैं जहां रोजाना 100 से भी ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। बाकि सभी जगहों से कोरोना के मामले 100 से नीचे आ रहे हैं। वहीं प्रदेश के 8 जिलों में एक भी कोरोना का नया मामला नहीं आया है। इंदौर में सोमवार को सबसे ज्यादा 202 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भोपाल में 131 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जबलपुर में 54 और ग्वालियर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बुरहानपुर ,अलीराजपुर ,खण्डवा ,डिंडोरी,गुना ,टीकमगढ़ ,कटनी और विदिशा जिलों से एक भी कोरोना का नया मामला नहीं मिला है। वहीं कई जिलों में 10 से भी कम मरीज सामने आए हैं।

जोरों पर वैक्सीन का काम...
कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही वैक्सीन लगाने का अभियान भी जोरों से चल रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लोगों का तेजी से वैक्सिनेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक सवा करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। सरकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक 1 करोड़ 21 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज दे दी गई है। वहीं इनमें से 18 लाख 26 हजार लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगा दी गई है।

वहीं, एक करोड़ दो लाख 76 हजार लोगों को केवल कोरोना की पहली डोज दी गई है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए प्रदेशवासियों को प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रदेश में वैक्सीन का प्रग्राम तेजी से चल रहा है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि कोरोना की पहली डोज लगवाने वाले लोगों को कोरोना से करीब 30 प्रतिशत सुरक्षा मिलती है।

Advertisment

इसी कारण लोगों को अपना नंबर आने पर वैक्सीन की डोज अवश्य लेनी चाहिए। शनिवार को प्रदेश में 3 लाख 77 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। इसमें 90 फीसद के करीब 18 से 44 साल के पहला डोज लगवाने वाले लोग हैं। वैक्सीन लगवाने में स्वास्थ्य कर्मी सबसे आगे हैं।

corona update covid 19 Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार mp news in hindi MP News Hindi corona mahamari corona in MP Corona cases in mp mp me corona mp me corona ke mareez
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें