Advertisment

Corona Booster Dose: कोरोना रोकथाम को लेकर बड़ा फैसला, इस देश में वयस्कों को लगेगा बूस्टर डोज

Corona Booster Dose: कोरोना रोकथाम को लेकर बड़ा फैसला, इस देश में वयस्कों को लगेगा बूस्टर डोज Corona Booster Dose: Big decision regarding prevention of corona, adults in this country will get booster dose

author-image
Bansal News
Corona Booster Dose: कोरोना रोकथाम को लेकर बड़ा फैसला, इस देश में वयस्कों को लगेगा बूस्टर डोज

वाशिंगटन। अमेरिका में अब सभी वयस्क कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक ले सकते हैं और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने और सर्दियों में इसका प्रकोप अधिक न हो इसलिए 50 वर्ष एवं अधिक आयु के लोगों से अतिरिक्त खुराक (बूस्टर डोज) लेने की अपील की गयी है।

Advertisment

यह है नए नियम

नए नियमों के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोविड रोधी टीके की अंतिम खुराक लेने के छह माह बाद फाइजर या मॉडर्ना की अतिरिक्त खुराक ले सकता है। जॉनसन ऐंड जॉनसन का एक खुराक वाला टीका लगवाने वाले लोग इसके दो महीने बाद अतिरिक्त खुराक ले सकते हैं।

इससे पहले तक लोगों के बीच इस बात को लेकर भ्रम था कि आयु, स्वास्थ्य तथा पहले लिए गए टीके के आधार पर कौन बूस्टर डोज लेने का पात्र है और कौन नहीं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में टीका प्रमुख डॉ. पीटर मार्क्स ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, ‘‘हमें स्पष्ट रूप से पता चला था कि लोगों को कुछ आसान सा चाहिए और मेरे खयाल से यह ऐसा ही है।’’

नई नीति के शुक्रवार देर रात आधिकारिक रूप लेने से पहले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के वैज्ञानिक सलाहकारों ने जोर देकर कहा था कि सभी वयस्कों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध करवाने के अलावा 50 वर्ष और अधिक आयु के लोगों को जोर देकर अतिरिक्त खुराक लेने को कहा जाना चाहिए। सीडीसी के सलाहकार डॉ. मैथ्यू डाले ने कहा, ‘‘मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम अधिकाधिक सुरक्षा प्रदान करें।’’

Advertisment
corona virus corona corona virus update corona vaccine booster Booster Dose booster shot booster shot covid vaccine booster shots booster vaccine Corona Booster Dose covid booster covid booster dose covid vaccine booster dose vaccine booster dose US News biden booster booster dose combination booster dose price booster jab booster shot covid booster shots for covid 19 booster vaccination boosters canada booster cocid-19 booster corona booster corona booster shots coronavirus booster shots coronavirus vaccine booster shot covid booster shot covid booster shots covid boosters pfizer booster pfizer booster shot u.s. booster us virus cdc booster expansion vote (cr) vaccine booster vaccine booster dose price when will canada approve booster who on booster dose
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें