/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/251774d8-5d10-4d95-aba3-c152dc32b204-1-1.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के स्कूल में फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। जानकारी के मुताबित जिले में स्थित आत्मानन्द स्कूल में 8 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिसके बाद पूरे स्कूल में हडकंप मच गया, वहीं प्रशासन ने स्कूल को पूरे 8 दिनों के लिए बंद करवा दिया है इस दौरान बच्चो की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगी।
पहले भी स्कूली बच्चे हुए थे संक्रमित
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रदेश में कोरोना का शिकार स्कूली बच्चे हुए हो इससे पहले भी सुकमा जिले के एक स्कूल में छात्र कोरोना की चपेट में आए थे।
10 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2373 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1744 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 10 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव दर 9.14 प्रतिशत हो गई है। प्रदेशभर में 25734 संक्रमितों का उपचार अभी जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें