कांकेर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसी बीच कांकेर जिले के एक स्कूल में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। यहां एक साथ 19 मरीज मिले हैं जिसमें से 5 शिक्षक और 13 छात्रों में कोरोना की पुष्टि की गई है। वहीं एक साथ कोरोना के इतने मरीज मिलने के बाद स्कूल को तुरंत बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के सिकसोड BSF कैंप के 35 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
10 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4,574 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,64,290 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को 179 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 5,217 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई।