कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा कलेक्ट्रेट में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 19 कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद इस जगह को कोरोना का हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले जिले में पंचायत सीईओ और एसडीएम भी संक्रमित पाए गए थे। वहीं जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 267 केस सामने आए।
प्रदेश में 2हजार से ज्यादा मामले
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खौफ सताने लगा है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 9684 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि राजधानी रायपुर से की गई है। यहां कोरोना के 899 मामले सामने आए हैं। वहीं रायगढ़ से 364,दुर्ग 293,बिलासपुर 279,कोरबा 268,जशपुर 153,जांजगीर 142, राजनांदगांव 60, कोरिया 58, सरगुजा 52, मुंगेली 35, सुकमा 34, बलौदाबाजार 27, धमतरी 22, महासमुंद 21, बलरामपुर 20, बीजापुर 17, बालोद 14, बेमेतरा 13, कबीरधाम 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 10, कांकेर 10, सूरजपुर 9, दंतेवाड़ा 9, बस्तर 7, गरियाबंद 2, कोंडागांव 1 मरीज मिले हैं।