भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार सहित प्रशासन के तमाम प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13601 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,99,304 हो गई है। रविवार को 92 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक मौत का आंकड़ा 5,133 पहुंच गया है। प्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। इंदौर में रविवार को 1823 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,751 पहुंच गई है।
साथ ही यहां 7 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। वहीं राजधानी भोपाल में 1802 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 80,736 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। जबलपुर में 820 नए कोरोना मरीज मिले, इसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या 32,333 पहुंच गई है। साथ ही सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण के लगातार केस सामने आ रहे हैं। यहां रविवार को 1220 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 33,052 हो गई है। साथ ही 12 मरीजों ने संक्रमण के कारण जान भी गंवाई है।
91548 एक्टिव मरीज…
कोरोना के बढ़ते संक्रमण में पॉजिटिव खबर की बात करें तो 11,324 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेशभर में 4,02,623 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में 91548 एक्टिव मरीज प्रदेश में बने हुए हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सीएम शिवराज सिंह समेत सरकार के तमाम मंत्री लगातार कोरोना को रोकने के लिए जुटे हैं।
सीएम शिवराज सिंह लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए बैठकें कर रहे हैं। वहीं प्रशासन के अधिकारी भी लगातार फील्ड पर जुटे हुए हैं। प्रदेश में संक्रमण की चेन रोकने के लिए कुछ शहरों में कोरोना कर्फ्यू 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही स्थिति को देखते हुए 15 मई तक संक्रमण तेज होने की भी आशंका जताई जा रही है।