Advertisment

Corona Alert : कोरोना के लेकर प्रदेश सरकार का अलर्ट जारी, जारी किए कड़े निर्देश

author-image
deepak
Corona Alert : कोरोना के लेकर प्रदेश सरकार का अलर्ट जारी, जारी किए कड़े निर्देश

Chhattisgarh Corona alert : छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 की आहट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य संचालक ने रायपुर CMHO को पत्र लिखकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Advertisment

CG पत्र में स्वास्थ्य संचालक ने कहा है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की निगरानी की जाए और विदेश से आने वाले यात्री की रैंडम सैंपलिंग लिया जाए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ आने वाले हर यात्री का रिकार्ड रखने और पॉजिटिव आने पर सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं।

वहीं कल से सभी एयरपोर्ट पर निगरानी शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14, 146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के पिछली तीन लहरों में रायपुर हॉट स्पॉट बना था। वर्तमान में अभी चार मरीज एक्टिव हैं। अब इस बार कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

Chhattisgarh corona Chhattisgarh Corona update chhattisgarh news Chhattisgarh corona update news Chhattisgarh Corona news corona news Corona Virus Alert corona cases in india chhattisgarh corona virus news corona update chhattisgarh chhattisgarh corona update today MP corona update Corona alert Chhattisgarh Corona Alert china corona news corona alert in mp red alert for china over corona virus corona alert in india corona alert news corona case in chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें