रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने 5 इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जारी किए आदेश के मुताबिक मितान विहार, दलदल सिवनी में ग्रीन आर्चिड, चौबे कॉलोनी के महाराष्ट्र मंडल, आमासिवनी का सफायर ग्रीन इन सभी इलाकों को अगले आदेश तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन जगहों पर सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे।
प्रदेश में बढ़ रहा है आंकड़ा
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें रायगढ़ से सबसे ज्यादा 40 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में 12 मरीज सामने आए हैं। बिलासपुर में 17 और जांजगीर में 13 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कुल 5 इलाकों को अगले आदेश तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन जगहों पर सभी दुकानें और दफ्तर अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि मेडिकल और इमरजेंसी की सभी सुविधाएं चालू रहेंगे।