Advertisment

Corona Alert again: एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देखिये कहा से कितने केस आये सामने

Corona Alert again: एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देखिये कहा से कितने केस आये सामने

author-image
Bansal News
Corona Alert again: एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देखिये कहा से कितने केस आये सामने

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ़्तार corona alert again पकड़ ली है । पिछले कुछ दिनों से लगातार केस बढ़ने से अब कोरोना ने मध्यप्रदेश के 10 जिलों को अपनी चेपट में ले लिया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 101 एक्टिव केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 26 नए केस सामने आये हैं.

Advertisment

सरकार उठाने जा रही ये कदम

लगातार बढ़ते हुए कोरोना केस corona cases सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है| स्वास्थ्य विभाग 10 और 11 अप्रैल को पुरे मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने वाला है | प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, बड़वानी, दतिया और नरसिंहपुर में भी संक्रमित दिखने लगे हैं| मध्य प्रदेश में 2020 से अब तक कोरोना से 10 हजार 777 लोगों की मौत हुई है |

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए ये निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय भी एक्टिव मोड में नज़र आ रहा है बढ़ते केस को देखते हुए मंत्रालय ने सभी कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन को पत्र जारी कर 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं को दुरुस्त करने के निर्दश दिए हैं|

भोपाल की क्या है स्थिति

भोपाल में 14 नए केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 48 पहुंच गई है। प्रदेश में आ रहे कोरोना संक्रमितों में से 50 प्रतिशत भोपाल में है। सोमवार को ही भोपाल में 26 नए केस आने से हड़कंप मच गया था। भोपाल में 48 एक्टिव केस हैं। कोरोना मामलों को लेकर चिकित्सा शिक्षा विश्वास कैलाश सारंग का बयान सामने आया। मंत्री ने कहा की भोपाल में कोरोना स्थिति पर सरकार की पूरी नज़र हैजिलों में टेस्टिंग की जा रही , वर्तमान में 16 भोपाल में पॉजिटिव केस है। चिंता करने की बात नहीं, सभी मरीज होम आइसोलेशन में है। हर तरह की स्थिति से निपटने के लिये सरकार की पूरी तैयारी है। किसी भी मरीज को अभी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है।

Advertisment

इस प्रदेश के सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव!

कोरोना के बढ़ते मामलें के बाद लिया गया ये फैसला, कलेक्टर को निर्देश जारी

corona Corona alert corona alert again corona cases mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें