Advertisment

सर्दियों के लिए रेसिपी लिस्ट में शामिल करें कॉर्न सब्जी: ये रही आसान रेसिपी, कैलोरी से भरपूर और डाइजेशन के लिए बढ़िया

Corn Sabzi Recipe आपने आमतौर पर कॉर्न चाट, या पिज़्ज़ा में कॉर्न खाया होगा. लेकिन आज हम आपको कॉर्न की सब्जी टेस्टी रेसिपी बताएंगे.

author-image
Manya Jain
Winter Corn Sabji Recipe

Winter Corn Sabji Recipe

Winter Corn Sabji Recipe: वैसे तो ठंड में सभी लोगों को चटपटा खाने का मन करता है. इस मौसम में अक्सर लोगों की भूख बढ़ जाती है. आपने आमतौर पर कॉर्न चाट, या पिज़्ज़ा में कॉर्न खाया होगा. लेकिन आज हम आपको कॉर्न की सब्जी टेस्टी रेसिपी बताएंगे.

Advertisment

यह सब्जी आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होगी. कॉर्न में कैलोरी कम होती है और फैट भी कम होता है. एक मध्यम आकार के मीठे कॉर्न में लगभग 77 से 100 कैलोरी होती है और यह ग्लूटेन से मुक्त होता है.

कॉर्न में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन तंत्र के लिए लाभकारी होता है. आप अपने परिवार वालों को कुछ नया ट्राई करने के लिए ये कॉर्न की सब्जी बना सकते हैं.

क्या चाहिए 

स्वीट कॉर्न के दाने - 1 कप, प्याज (बारीक कटा हुआ) - 1 मध्यम, टमाटर (बारीक कटे हुए) - 2 मध्यम, हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) - 1-2 (स्वाद अनुसार), लहसुन, अदरक का पेस्ट - 1 चम्मच, हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच, धनिया पाउडर - 1 चम्मच, गरम मसाला - 1/2 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच (स्वाद अनुसार), नमक - स्वाद अनुसार, तेल - 2 चम्मच, हरा धनिया (सजाने के लिए) - 2 चम्मच

Advertisment

ये भी पढ़ें: IRCTC Kashmir Tour Package: सस्ते में कश्मीर घूमने का बढ़िया चांस, सस्ती फ्लाइट टिकट के साथ फ्री में होगा रहना और खाना

कैसे बनाएं

एक पैन में तेल गरम करें। उसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

अब लहसुन-अदरक का पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिलाते हुए कुछ देर भूनें।

कटे हुए टमाटर डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं जब तक कि टमाटर नरम हो जाएं।

इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मसाले को अच्छे से भूनें।

अब स्वीट कॉर्न के दाने डालें और सब्जी को 5-7 मिनट तक पकने दें। यदि जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं।

Advertisment

अंत में गरम मसाला डालें और अच्छे से मिलाएं। कुछ देर के लिए सब्जी को धीमी आंच पर पकने दें।

गैस बंद करें और सब्जी को हरे धनिये से सजाएं।

स्वादिष्ट और पौष्टिक स्वीट कॉर्न की सब्जी तैयार है। इसे गरमा-गरम रोटी, पराठा या चावल के साथ परोसें।

ये भी पढ़ें:    छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार का बड़ा मौका: राज्य के मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में जल्द निकलेगी 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती

Advertisment
Sweet corn sabji sweet corn dishes sweet corn recipes lunch me kya banayein easy recipe in hindi for lunch Sweet Corn Sabji Recipe लंच में क्या बनाएं स्वीट कॉर्न की सब्जी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें