Advertisment

Coonoor Crash Update: धूं-धूंकर जला भारतीय सेना का चॉपर, रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया

Coonoor Crash Update: धूं-धूंकर जला भारतीय सेना का चॉपर, रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया Coonoor Crash Update: Indian Army's chopper burnt in smoke, Defense Minister apprised the Prime Minister of the situation

author-image
Bansal News
Coonoor Crash Update: धूं-धूंकर जला भारतीय सेना का चॉपर, रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है और भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

Advertisment

रावत की स्थिति के बारे में तत्काल कुछ नहीं बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है। रक्षा मंत्री के संसद में इस मुद्दे पर बयान देने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए हैं। सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर Coonoor Crash Update के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकालकर अस्पताल ले जाया गया था। बता दें कि, सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

National News In Hindi india news in hindi army helicopter crash cds bipin rawat Chief of Defense Staff Bipin Rawat General Bipin Rawat indian army helicopter crash today today army helicopter crash जनरल बिपिन रावत Military chopper crashes Military chopper crashes in Tamil Nadu Tamil Nadu Helicopter Crash Vipin Rawat Chopper Crash Vipin Rawat Chopper Crash Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें