Advertisment

Cooking Oil Prices: कम हो सकते हैं कुकिंग ऑयल के दाम, जारी की गई अधिसूचना

Cooking Oil Prices: कम हो सकते हैं कुकिंग ऑयल के दाम, जारी की गई अधिसूचना cooking-oil-prices-cooking-oil-prices-may-come-down-notification-issued

author-image
Preeti Dwivedi
Cooking Oil Prices: कम हो सकते हैं कुकिंग ऑयल के दाम, जारी की गई अधिसूचना

नई दिल्ली। त्योहरी सीजन पर Cooking Oil Prices महिलाओं को कुछ राहत की खबर मिल सकती है। सरकार ने बुधवार को पाम (Palm Oil), सोयाबीन (Soyabeen Oil) और सूरजमुखी के तेल (Sunflower Oil) की कच्ची किस्मों में कृषि उपकर में कटौती की है। यह कटौती अगले वर्ष यानि मार्च, 2022 तक तक के लिए की गई है। सरकार द्वारा उठाया गया कदम कुछ हद तक राहत की खबर साबित हो सकती है।

Advertisment

सीबीआईसी ने जारी की अधिसूचना
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि शुल्क में की गई यह कटौती 14 अक्टूबर यानि आज से प्रभावी रहेगी। 31 मार्च, 2022 तक इसे लागू रहने दिया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार कच्चे पाम तेल पर अब 7.5 प्रतिशत का कृषि अवसंरचना विकास उपकर (एआईडीसी) लगेगा। जबकि कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए यह दर थोड़ी कम यानि पांच प्रतिशत होगी। सूरजमुखी, सोयाबीन, पामोलिन और पाम तेल की परिष्कृत किस्मों पर मूल सीमा शुल्क मौजूदा 32.5 प्रतिशत से घटाकर 17.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

नई कीमत के अनुसार यह रहेगा सीमा शुल्क
इस कटौती के बाद पाम (Palm Oil) — 8.25 प्रतिशत,
सोयाबीन (Soyabeen Oil) — 5.5 प्रतिशत
सूरजमुखी के तेल (Sunflower Oil) — 5.5 प्रतिशत

cooking oil Palm Oil (CBIC) (Soyabeen Oil) (Sunflower Oil) 14 oct cooking oil rate Central Board of Indirect Taxes and Customs decrease price on cooking oil edible oil price food sectrey food security staff retail edible oil price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें