Advertisment

Cooking Oil Cause Breast Cancer: रोज इस्तेमाल होने वाला कुकिंग ऑयल बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर की वजह, जानिए बचाव के उपाय

Cooking Oil Causes Breast Cancer: हाल ही में एक स्टडी के मुताबिक रोजाना इस्तेमाल होने वाला कुकिंग ऑयल भी ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Cooking Oil Causes Breast Cancer

Cooking Oil Causes Breast Cancer:कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जो समय पर इलाज न मिलने पर जान भी ले सकती है। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और इसकी संभावना हमारी जीवनशैली से जुड़ी आदतों पर भी निर्भर करती है। सही खानपान, नियमित व्यायाम और संतुलित दिनचर्या से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में रोज इस्तेमाल होने वाला तेल भी कैंसर का कारण बन सकता है?

Advertisment

कुकिंग ऑयल और ब्रेस्ट कैंसर का कनेक्शन

हाल ही में एक स्टडी में यह सामने आया है कि सूरजमुखी और सोयाबीन तेल जैसे आम कुकिंग ऑयल में पाया जाने वाला Linoleic Acid नामक फैट Triple-Negative Breast Cancer (TNBC) को बढ़ावा दे सकता है। यह ब्रेस्ट कैंसर का सबसे आक्रामक और तेजी से फैलने वाला प्रकार है, जिस पर सामान्य हार्मोनल इलाज असर नहीं करता।

रिसर्च में क्या पाया गया?

वैज्ञानिकों ने चूहों पर अध्ययन कर यह देखा कि जब उन्हें linoleic acid युक्त आहार दिया गया, तो उनके शरीर में ट्यूमर तेजी से बढ़ा। यह असर केवल TNBC प्रकार के कैंसर में देखा गया। इस प्रभाव में शरीर में मौजूद FABP5 नामक प्रोटीन की भी अहम भूमिका पाई गई। जिन मामलों में यह प्रोटीन अधिक मात्रा में था, वहां ट्यूमर का विकास अधिक तीव्र गति से हुआ।

किन चीजों में होता है Linoleic Acid?

Linoleic Acid मुख्य रूप से निम्न चीजों में पाया जाता है:

  • सूरजमुखी तेल
  • सोयाबीन तेल
  • अंडे
  • पोर्क (सूअर का मांस)

कैसे करें बचाव?

  • अधिक मात्रा में तली-भुनी चीजों का सेवन न करें
  • खाने में सरसों का तेल, नारियल तेल या सीमित मात्रा में देसी घी का प्रयोग करें
Advertisment

प्रोसेस्ड और हाई फैट युक्त फूड से परहेज करें। 

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें। 

Summer Bael Juice Precautions: गर्मियों में बेल का जूस पीते समय रखें इन बातों का ध्यान, हो सकती हैं ये समस्या

Summer Bael Juice Precautions

Summer Bael Juice Precautions: अगर आप गर्मी में कुछ ठंडा और ताजगी भरा पीना चाहते हैं, तो बेल का जूस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है, लेकिन इसे पीने से पहले कुछ जरूरी बातों को जानना बेहद ज़रूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
health breast cancer cooking oil can cause breast cancer breast cancer causes Cooking Oil and Cancer Risk Common Cooking Raise Cancer Risk study on cancer cancer disease health risk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें