Advertisment

Cooch Behar News: प. बंगाल के राज्यपाल ने कूचबिहार जिले में हालात का लिया जायजा

author-image
Bansal news
Cooch Behar News: प. बंगाल के राज्यपाल ने कूचबिहार जिले में हालात का लिया जायजा

कूचबिहार:  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित कूचबिहार जिले में स्थिति का जायजा लिया जहां रात को फिर से झड़पें हुईं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को दिनहाटा इलाके में हुई झड़पों में पांच लोग घायल हो गए।

Advertisment

राज्यपाल की स्थिति पर नजर

पुलिस ने बताया कि घायल हुए व्यक्तियों में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार का परिजन भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि बोस ने कूचबिहार सर्किट हाउस से रातभर स्थिति पर नजर रखी जहां वह ठहरे हुए हैं और राज्य के निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए।

राज्यपाल ने कहा

राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राज्यपाल ने रविवार सुबह अस्पताल का दौरा किया जहां पांच घायल लोगों का उपचार हो रहा है और राज्यपाल उस घटनास्थल का भी दौरा कर सकते हैं, जहां झड़पें हुईं।

अधिकारियों को दिए निर्देश

बोस ने अस्पताल प्राधिकारियों से भी बात की और उनसे घायलों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कूच बिहार के जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को फोन किया और उनसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा।

Advertisment

हेल्पलाइन शुरू

राज्य के उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे बोस ने दिनहाटा में हिंसा की घटनाओं में जान गंवाने वाले तथा घायल व्यक्तियों के परिवारों से भी मुलाकात की। राजभवन ने हिंसा और धमकी की शिकायतों से निपटने के लिए एक ‘‘शांति गृह’’  और चौबीस घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

राज्य में आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करीब 5.67 लाख लोग मतदान करने के लिए पात्र हैं। ये चुनाव जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में करीब 74,000 सीटों के लिए होंगे। भाषा  गोला अमितअमित

west bengal news Cooch Behar News Governor C V Anand कूचबिहार न्यूज पश्चिम बंगाल न्यूज राज्यपाल सी वी आनंद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें