हाइलाइट्स
-
किसानों के “दिल्ली चलो” विरोध मार्च जारी
-
ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड को जबरन हटाया
-
ड्रोन से दागे गए आंसू गैस के गोले
Kisan Andolan Live Update: देश की राजधानी में एक बार फिर किसान सड़कों पर आ गए हैं. देश भर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर बड़े रूप में विरोध प्रदर्शन ‘दिल्ली चलो’ मार्च कर रहे हैं.
इस ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए चंडीगढ़ में सोमवार किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच घंटों बैठक हुई है. लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है और नतीजन आज यानी मंगलवार से देश भर के किसानों ने (Kisan Andolan Live Update) ‘दिल्ली मार्च’ की शुरुआत कर दी है.
17:50 PM
दिल्ली चलो’ विरोध पर राकेश टिकैत ने कहा है कि “सभी किसानों की मांगें चिंतित हैं, हम उनके समर्थन में हैं”.
"Demands concern all farmers, we are in their support": Rakesh Tikait on 'Delhi Chalo' protest
Read @ANI Story | https://t.co/qfsdiW9VDQ#RakeshTikait #FarmersProtest2024 #Punjab pic.twitter.com/aefIS1vWke
— ANI Digital (@ani_digital) February 13, 2024
17:50 PM
किसान आन्दोलन पर पंजाब और हरियाणा HC ने निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में पंजाब और हरियाणा HC ने कहा है, प्रदर्शनकारी भी हैं भारतीय, प्रदर्शन के लिए सरकार उन्हें जगहें चिह्नित करें.
कोर्ट ने राज्य सरकारों को सुझाव दिया कि वे किसानों को प्रदर्शन के लिए एक जगह की पहचान करें.राज्य सरकारें ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित करें जहां ये किसान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर सकें.
17:30 PM
हरियाणा: किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में लाया गया है.
#WATCH | Haryana: Rapid Action Force personnel injured during farmers' protest, brought to Civil Hospital, in Ambala. pic.twitter.com/An1EuaBD5k
— ANI (@ANI) February 13, 2024
16:31 PM
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों ने सीमेंट बैरिकेड हटाए दिए हैं.
#WATCH हरियाणा: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों ने सीमेंट बैरिकेड हटाए। pic.twitter.com/xAzDld3a73
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
15:09 PM
प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में फ्लाईओवर से पुलिस बैरिकेड को नीचे फेंक दिया है.
#WATCH | Protesting farmers throw police barricade down from the flyover at Shambhu on the Punjab-Haryana border as they march towards Delhi to press for their demands. pic.twitter.com/oI0ouWwlCj
— ANI (@ANI) February 13, 2024
15:02 PM
14:40 PM
विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली चलो विरोध मार्च कर रहे किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
#WATCH विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली चलो विरोध मार्च कर रहे किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/4uBFJoMSkN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
13:57 PM
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड को जबरन हटाया.
#WATCH हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड को जबरन हटाया। pic.twitter.com/ian29nQtHw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
13:53 PM
प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश में बैरिकेड की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
#WATCH | Protesting farmers attempt to move towards the barricade trying to cross over the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/csC8wZUSb8
— ANI (@ANI) February 13, 2024
13:38 PM
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है.
#WATCH | Police use tear gas to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/FtTvSMSVdK
— ANI (@ANI) February 13, 2024
13:20 PM
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान आंदोलन पर कहा है कि” सरकार को जो जानकारी मिल रही है उसमें बहुत सारे ऐसे लोग जो इसमें कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने जिससे वातावरण प्रदूषित हो.
मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि इन चीजों से वे बचें. भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. अधिकांश बातों पर हम बात करने के लिए तैयार हैं. उसके कई विकल्प वे भी दे सकते हैं हम भी विकल्प दे सकते हैं, एक विकल्प पर आकर हम एक समाधान ढूंढ सकते हैं.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "सरकार को जो जानकारी मिल रही है उसमें बहुत सारे ऐसे लोग जो इसमें कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने जिससे वातावरण प्रदूषित हो। मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि इन चीजों से वे बचें। भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध… pic.twitter.com/d5Ndh4yPIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
13:10 PM
हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. स्थिति को देखते हुए लाल किला को बंद करने का फैसला लिया गया है. लाल किले के मेन गेट पर कई लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है.
गेट पर बस ट्रक खड़ी हुई है. जिससे कोई गाड़ी से अंदर आसानी से दाखिल न हो पाएगी.
12:50 PM
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "…पूरा बॉर्डर सील कर दिया गया है जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो… हरियाणा-पंजाब, दिल्ली से सटे राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं वो भी तब… pic.twitter.com/ktM2iZYDGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला किसान आंदोलन को लेकर बॉर्डर सील करने पर नराजगी जताई है.
उन्होनें कहा है कि “…पूरा बॉर्डर सील (Kisan Andolan Live Update) कर दिया गया है जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो. हरियाणा-पंजाब, दिल्ली से सटे राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं.
वो भी तब जब बोर्ड पेपर सर पर हैं. दिल्ली के चारो तरफ के जिलो में मौखिक हिदायत दी गई है कि किसी किसान के ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीज़ल ना डाला जाएगा, चौतरफा जुल्म का आलम है.
अन्नदाता किसानों की हुंकार से डरी हुई मोदी सरकार एक बार फिर 100 साल पहले अंग्रेज़ों द्वारा दमनकारी 1917 के बिहार के चंपारण किसान आंदोलन… खेड़ा आंदोलन की याद दिला रही है।”
12:45 PM
प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर आंसू गैस ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
#WATCH | Police use tear gas drones at the Haryana-Punjab Shambhu border to disperse protesting farmers. pic.twitter.com/LcyGpDuFbv
— ANI (@ANI) February 13, 2024
12:40 PM
#WATCH | On Delhi Police security deployment at the Jharoda border with Haryana, DCP Dwarka Ankit Singh says, "Secc 144 CrPC is imposed in the city, tractor trolleys are not allowed in the city. Social media monitoring has also been done. Drone is an effective tool for security… pic.twitter.com/SRp1x1DX2x
— ANI (@ANI) February 13, 2024
हरियाणा के साथ झरोदा सीमा पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा तैनाती की गई है.
जिसे लेकर डीसीपी द्वारका अंकित सिंह कहते हैं “शहर में धारा 144 सीआरपीसी लागू है.
शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की अनुमति नहीं है। सोशल मीडिया निगरानी भी की गई है। ड्रोन एक प्रभावी उपकरण है सुरक्षा निगरानी के लिए, हम इसका उपयोग करेंगे”
12:29 PM
पवन खेड़ा का बयान आया सामने
किसान संगठनों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होनें कहा है कि “…बातचीत के दौरान किसान नेताओं के ट्विटर हैंडल बंद करवाए जा रहे हैं, ये किस तरह का आश्वासन और बैठक है?… दो साल में आप समझे नहीं कि किसानों को क्या चाहिए?…”
#WATCH दिल्ली: किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "…बातचीत के दौरान किसान नेताओं के ट्विटर हैंडल बंद करवाए जा रहे हैं, ये किस तरह का आश्वासन और बैठक है?… दो साल में आप समझे नहीं कि किसानों को क्या चाहिए?…" pic.twitter.com/mDYZfys8vv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
12:03 PM
पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी है.
#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border. pic.twitter.com/LNpKPqdTR4
— ANI (@ANI) February 13, 2024
11:55 AM
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के कारण कानून व्यवस्था न बिगड़े उसके लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में कंक्रीट स्लैब, कंटीले तार, पुलिस की तैनाती की गई है.
#WATCH | Concrete slabs, barbed wires, police deployment in Haryana's Bahadurgarh as a measure to maintain law and order in view of farmers 'Delhi Chalo' march pic.twitter.com/usdbVCREqP
— ANI (@ANI) February 13, 2024
11:45 AM
विरोध मार्च निकाल रहे किसानों ने अंबाला हाईवे को पार किया है.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: विरोध मार्च निकाल रहे किसानों ने अंबाला हाईवे को पार किया।
किसान संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च का आह्वान किया गया है। pic.twitter.com/Ql6lunNQgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
11:45 AM
"Congress party does not support us; they are equally responsible": Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee
Read @ANI Story | https://t.co/Ywyu15DLP2#PunjabKisanMazdoorSangharsh #Congress #FarmersProtest #DelhiChalo #SarwanSinghPandher pic.twitter.com/iyPLcHaj9b
— ANI Digital (@ani_digital) February 13, 2024
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति की ओर से बढडा बयान सामने आया है. जिसमें पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति ने कहा है कि “कांग्रेस पार्टी हमारा समर्थन नहीं करती, वे भी समान रूप से जिम्मेदार हैं”.
11:33 AM
प्रदर्शनकारी किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान दिल्ली-यूपी अप्सरा सीमा पर तैनात हैं.
#WATCH | Delhi police personnel deployed at Delhi-UP Apsara border as a measure to stop protesting farmers from entering the national capital pic.twitter.com/2qz5QkMNtY
— ANI (@ANI) February 13, 2024
11:29 AM
दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं किसान
अपनी विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं
11:25 AM
किसानों ने राजपुरा बाईपास किया पार
पंजाब पुलिस ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों को राजपुरा बाईपास पार कर हरियाणा के अंबाला से दिल्ली की ओर जाने की अनुमति दी गई है.
#WATCH | Punjab Police allows protesting farmers to cross Rajpura bypass to head towards Haryana's Ambala onward to Delhi for their protest to press for their demands pic.twitter.com/yCMvdNnD8t
— ANI (@ANI) February 13, 2024
11:22 AM
नोएडा बॉर्डर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर मार्च को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नोएडा से दिल्ली आने वाली सड़क पर फिलहाल जाम लगा हुआ है.
11:13 AM
ITO चौराहे पर जवान तैनात
किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बैरिकेड तैनात हैं. साथ ही बॉर्डर पर CRPF की धारा 144 लागू की गई है.
#WATCH दिल्पली: फसलों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बैरिकेड तैनात किए गए, CRPF की धारा 144 लागू की गई है। pic.twitter.com/1d6vTzJo2H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
11:05 AM
‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के चलते शंभू बॉर्डर पर जाम जैसी स्थिति है. जिसे लेकर SC बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखी है जिस पर CJI ने कहा- “किसी को भी जाम की समस्या हो तो मुझे बताए”.
10:48 AM
किसान संगठनों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.
#WATCH शंभू बॉर्डर: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
ड्रोन वीडियो पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से है। pic.twitter.com/hqAS1asaoB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
10:48 AM
#WATCH किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अंबाला के पास शंभू सीमा की ओर बढ़ रहे हैं।
किसान यूनियनों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। pic.twitter.com/swVGOpGkUq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अंबाला के पास शंभू सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. बता दें आज किसान संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ मार्च के जरिए विरोध प्रदर्शन करेगें.
10:30 AM
#WATCH दिल्ली: दिल्ली ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट CP सागर सिंह कलसी ने कहा, "किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को लेकर हमने बहुत कड़े इंतजाम किए हैं… हमारा लक्ष्य है कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोका जाए और ट्रैफिक को लेकर असुविधा ना हो… हमारी पूरी कोशिश… pic.twitter.com/PugggVOr08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
दिल्ली में ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट CP सागर सिंह कलसी ने किसान आंदोलन को लेकर किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि “किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च को लेकर हमने बहुत कड़े इंतजाम किए हैं.
हमारा लक्ष्य है कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोका जाए और ट्रैफिक को लेकर असुविधा ना हो. हमारी पूरी कोशिश है कि हम इस स्थिति से शांतिपूर्ण निपट लेंगे.
10:22 AM
किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने के लिए कील वाले फ्रेम, कंटीले तारों की फेंसिंग, और सड़कों पर सीमेंट के बोल्डर रखे गए हैं.
10:20 AM
#WATCH दिल्ली: आज किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले सिंघू बॉर्डर पर यातायात बाधित हुआ।
(ड्रोन वीडियो सिंघू बॉर्डर से है।) pic.twitter.com/WOTX1jLA4l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
दिल्ली में आज किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले सिंघू बॉर्डर पर यातायात में परेशानी देखने को मिल रही हैं.
10:02 AM
किसानों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया.
#WATCH किसानों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया। pic.twitter.com/4KttFzIRob
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
10:00 AM
आज किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले झाड़ोदा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
#WATCH दिल्ली: आज किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले झाड़ोदा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई। pic.twitter.com/MjmxIGpj8X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024