Ujjain News: उज्जैन के माकड़ोन इलाके में मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। बता दें, कि एक पक्ष के लोगों ने मूर्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति को गिरा दिया। इसके बाद रॉड और पत्थर से मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ कर दी। इस कारनामें से दूसरा पक्ष नाराज हो गया।
विवाद बढ़ते देख माकड़ोन टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
उज्जैन के माकड़ोन में मूर्ति पर विवाद, सरदार पटेल की मूर्ति लगाने पर भड़के भीम आर्मी के लोग, पथराव और आगजनी | Ujjain News
.#ujjain #sardarpatelstatue #MPNews #MadhyaPradesh #BREAKING_NEWS pic.twitter.com/l8Oh6cfkiQ— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 25, 2024
मूर्ति की तोड़फोड़ से हुए इस विवाद से दोनों पक्षों में पथराव और लाठियां बरसीं। इतना ही नहीं भीड़ ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी। साथ ही कई दुकानों में भी पथराव किया गया।
संबंधित खबर:Ujjain News: अभिनेता सुनील शेट्टी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ
मामला माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास का है, जहां खाली पड़ी जमीन पर भीम आर्मी चाहती है, कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए। तो वहीं पाटीदार समाज के लोगों की मांग है, कि यहां सरदार पटेल की मूर्ति लगाई जाए। रात को इस जगह पर किसी ने सरदार पटेल की मूर्ति को स्थापित कर दिया। जब इसका पता दूसरे पक्ष को लगा तो वे सभी सुबह यहां पहुंचे और मूर्ति को गिरा दिया।
मौके पर पहुंचा पुलिस बल
मामले की सूचना मिलने पर माकड़ोन और उज्जैन के साथ तराना से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भारी तादाद में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करावाया। साथ ही लोगों को समझाइश दे रही है।
संबंधित खबर:Ujjain News: खेल-खेल में कीटनाशक पीने से 2 मासूमों की मौत, घटना से आहत होकर मां ने उठाया बड़ा कदम
BJP ने की थी ये घोषणा
माकड़ोन के वार्ड क्रमांक 2, 8 और 9 के बीच ये जमीन है, जो कि विवादित जमीन है। इस जमीन के आसपास डॉ. आंबेडकर को मानने वाले और उनके आदर्शों पर चलने वाले लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। वे चाहते हैं इस जमीन पर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को स्थापित किया जाए। BJP ने बीते 2 चुनावों के दौरान विवादित जगह पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। साथ ही नए बस स्टैंड का नाम डॉ. आंबेडकर रख दिया गया।