Advertisment

DAVV Indore: परीक्षा में राम नाम को लेकर हुआ विवाद, यूनिवर्सिटी ने पेपर सेटर को भेजा नोटिस

DAVV Indore: परीक्षा में राम नाम को लेकर हुआ विवाद, यूनिवर्सिटी ने पेपर सेटर को भेजा नोटिस Controversy over Ram name in examination, university sent notice to paper setter

author-image
Bansal News
DAVV Indore: परीक्षा में राम नाम को लेकर हुआ विवाद, यूनिवर्सिटी ने पेपर सेटर को भेजा नोटिस

इंदौर। कोरोना महामारी के इस प्रचंड दौर में छात्रों की ओपन बुक परीक्षाएं चल रही हैं। इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीकॉम प्लेन और आनर्स कोर्स की परीक्षाएं जारी हैं। गुरुवार को यहां एक पेपर के दौरान राम नाम को लेकर बवाल खड़ा हो गया। यह बवाल अंग्रेजी पेपर में पूछे गए एक सवाल को लेकर हुआ। इस पेपर में राम नाम को लेकर कुछ कांग्रेसियों ने भी हंगामा किया। हालांकि मामला प्रशासन में पहुंचने के बाद प्रश्नपत्र को ठीक कर दिया गया। इस प्रश्नपत्र के एक सवाल में राम के नाम को बदलकर राज कर दिया गया। मामला विश्वविद्यालय तक पहुंचने के बाद पेपर सेटर को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में जवाब मांगा गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने मीडिया को बताया कि प्रश्नपत्र पर बवाल होने के बाद पेपर सेटर को नोटिस भेजा गया है। तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

9 बजे जारी हुआ पेपर, 12 बजे प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे बीकॉम प्लेन और बीकॉम आनर्स कोर्स के पेपर अपलोड किए गए। इस पेपर के बाद अंग्रेजी विषय के प्रश्न क्रमांक तीन (ए) पर आपत्ती ली गई। यह प्रश्न राम नाम से जुड़ा हुआ था। पेपर अपलोड होने के एक घंटे के अंदर ही विवाद होने लगा। दोपहर 12 बजे कांग्रेसियों ने अधिकारियों के केबिन में जाकर नारेबाजी कर दी। इसके बाद यहां जमकर बवाल मचा। हालांकि बाद में प्रशासन तक मामला पहुंचने पर बवाल शांत करा दिया। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए ओपन बुक के माध्यम से छात्रों के पेपर कराए जा रहे हैं। हालांकि अब कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद स्कूलों को खोलने की अनुमति भी मिल गई है। वहीं अभी केवल स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारी ही जा सकेंगे। छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।

hindi news madhya pradesh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार indore Indore News मप्र न्यूज davv exam davv indore DAVV Indore Exam education me baval higher education department Indore hindi news MP Education News news from indore news from mp open book exam university examination अोपन बुक परीक्षा इंदौर न्यूज उच्च शिक्षा विभाग डीएविवि इंदौर डीएविवि परीक्षा विश्वविद्यालय परीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें