Advertisment

रायगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल: घर में महिलाएं कर रही थी प्रार्थना, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा; सात हिरासत में

CG Raigarh Conversion: रायगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल, घर में महिलाएं कर रही थी प्रार्थना, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, सात हिरासत में

author-image
Sanjeet Kumar
CG Raigarh Conversion

CG Raigarh Conversion

CG Raigarh Conversion: छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। जहां आज रविवार की सुबह मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में महिलाएं एकत्रित हुई और एक घर में प्रार्थना कर रही थीं। इसकी सूचना जब हिंदू संगठनों को लगी तो संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया और इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यह पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853062064639713731

जानकारी मिली है कि आज सुबह 10 बजे मिट्ठुमुड़ा में संतोष चौहान (CG Raigarh Conversion) के निवास पर प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। इसकी जानकारी जब हिंदू संगठन को लगी तो बड़ी संख्‍या में संगठन के लोग और बीजेपी नेता पहुंचे। इनका आरोप है कि प्रार्थना सभा के माध्‍यम से महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा रहे थे।

पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया

Raigarh Conversion

इस मामले की सूचना पुलिस (CG Raigarh Conversion) को मिलने के बाद पुलिस अफसर व जवान मौके पर पहुंचे। जहां घर के अंदर से 4 पुरूष और 3 महिला को अरेस्‍ट किया। पुलिस इनको हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है।

लंबे समय से धर्मांतरण को लेकर सभा

हिंदू संगठनों का कहना है कि पिछले कुछ समय से धर्मांतरण (CG Raigarh Conversion) को लेकर प्रार्थना सभा की जा रही थी। यह सभा मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में कराई जा रही थी। इस पर हिंदू संगठनों ने इस रविवार को सूचना मिलने पर बड़ी संख्‍या में पहुंचे। जहां महिलाएं अंदर प्रार्थना कर रही थीं, जिसकी आवाज बाहर आ रही थी। हिंदू संगठनों का कहना है कि ये लोग अपने धर्म को श्रेष्‍ठ बताते हैं और दूसरे धर्म को कमजोर बताते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर सेंट्रल जेल में चलेगा एफएम: कैदियों का तनाव दूर करने के लिए अब होगा मनोरंजन, रेडियो स्‍टेशन होगा शुरू

करीब 20 लोग कर रहे थे प्रार्थना

Raigarh News

जूटमिल थाना पुलिस (CG Raigarh Conversion) ने जानकारी दी कि घर के भीतर लगभग 15-20 महिलाएं व पुरुष थे। पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि शिकायत मिली थी। मौके से कुछ लोगों को थाने लाया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: कितने स्वस्थ हैं हम और आप : सेहत के पैरामीटर पर पिछड़े भारतीय, जानें सबसे स्वस्थ देशों की सूची में कहां है भारत

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News raigarh news controversy CG Politics cg politics news Raigarh police CG Raigarh Conversion Raigarh Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें