/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/students-not-given-entry-in-school.jpg)
आगर-मालवा। दमोह के एक निजी स्कूल में हिजाब विवाद के बाद अब आगर-मालवा के डोंगरगांव के स्कूल में तिलक लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि छात्रों को तिलक लगाकर स्कूल में एंट्री नहीं दी जाती है इसके साथ ही ये भी आरोप है कि जय किसान उच्चतर माध्यमिक स्कूल में तिलक लगाकर आने वाले छात्रों को मुंह धुलाकर ही प्रवेश दिया जाता है।
हिन्दू संघठनो ने किया प्रर्दशन
आगर मालवा जिले के ग्राम डोंगरगांव में एक निजी स्कूल में छात्रों को तिलक लगाकर नहीं आने देने पर आज हंगामा हुआ। जैसे ही छात्रों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश नहीं देने की जानकारी हिन्दू संघठनो को लगी। तुरंत ही हिदुं संगठन के पदाधिकारीयो मौके पर पहुंचकर प्रर्दशन करने लगे। मामले की सूचना पुलिस को दी इसके बाद में सोयत पुलिस की मौजूदगी में स्कूल प्राचार्य ने प्रतिबंध नहीं होने का लिखित में आश्वासन दिया।
ग्राम डोंगरगांव का मामला
जानकारी के अनुसार आगर मालवा जिले के ग्राम डोंगरगांव में स्थित जय किसान उच्चतर माध्यमिक स्कूल में बीते दो-तीन दिनों से छात्रों को तिलक लगाकर आने पर प्राचार्य द्वारा रोका जा रहा था। छात्रों के अनुसार आज भी कुछ छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्राचार्य ने उन्हें रोक दिया।
कांग्रेस के पूर्व विधायक का स्कूल
सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक वल्लभ भाई अम्बावतीया का स्कूल होना बताया जा रहा है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इसी स्कूल में पहुंचकर राजस्थान प्रवेश से पहले रुककर भाषण दिया था। यहीं से वे राजस्थान की ओर कूच कर गए थे।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: किसानों की बढ़ी टेंशन! एमपी से गुजर रही है मानसून द्रोणिका दिखाएगी असर
GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा इतने प्रतिशत का GST, जीएसटी परिषद की बैठक में हुआ फैसला
Weather Today: लखनऊ-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें