Advertisment

इंदौर के छत्रीपुरा में दो पक्षों में विवादः पटाखे फोड़ने पर भड़का विवाद, जमकर तोड़फोड़, पथराव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

Indore News: इंदौर के छत्रीपुरा में दो पक्षों में विवाद, पटाखे फोड़ने पर भड़का विवाद, पथराव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

author-image
BP Shrivastava
indore News

रिपोर्ट- अखिलेश सेन

Indore News: इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार, 1 नवंबर की दोपहर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विवाद पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ! इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद के बाद आमने-सामने की भिड़ंत में सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई। स्थिति पर नियंत्रण के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया (Indore News) है।

Advertisment

गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़, आगजनी

publive-image

दिवाली के दूसरे दिन इंदौर के छत्रीपुरा में पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ। दिखते-दिखते ही बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए। इसके बाद लोग छत्रीपुरा थाने के पास पहुंच गए, इसी दौरान कुछ ने वहां खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। कुछ वाहनों में आग लगाने की भी खबर है। वीडियो में एक कार में लगी आग को बूझाते हुए भी दिखाया गया (Indore News) है।

टाटपट्टी बाखल से शुरू हुआ विवाद!

बताया जा रहा है कि विवाद छत्रापुरा क्षेत्र के पास स्थित टाटपट्टी बाखल से शुरू हुआ है। टाटपट्टी बाखल मुस्लिम बस्ती है। यहां सामने की ओर हिंदू परिवार भी रहते हैं। यहां ही बच्चों में पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ, इसके बाद इस विवाद में बच्चों के परिजन और बड़े लोग भी शामिल हो गए। जिससे विवाद और बढ़ गया। फिर दोनों ओर से जमकर पथराव (Indore News) हुआ।

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे थाने पहुंचे, कार्रवाई की मांग

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़ और हिंदूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। इन लोगों ने विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

publive-image

घटना स्थल छत्रीपुरा और टाटपट्टी बाखल में भारी पुलिस बल पहुं गया है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने मौके पर बज्र वाहन को भी तैनात कर दिया (Indore News) है। मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: उमरिया में 10 हाथियों की मौत मामले में बड़ा खुलासा: कोदो-कुटकी खाने से मौत की आशंका, प्रबंधन ने जलाई फसल

पुलिस ने क्या कहा?

विवाद को लेकर डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने फिलहाल इलाके में पूरी तरह शांति है। जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। झगड़े में 3-4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया (Indore News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जबलपुर SP का ऑर्डर वायरल: पहले लिखा-ऐसे एक्शन लें कि जुआरी खुद ही भाग जाएं, लोगों ने चुटकी ली तो बदला आदेश

MP news Indore News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज Stone pelting Controversy over bursting of firecrackers commotion in Chhatripura area two parties fighting in Indore vehicles vandalized पटाखे फोड़ने पर विवाद छत्रीपुरा क्षेत्र में हंगामा इंदौर में दो पक्ष झगड़े पथराव गाड़ियों तोड़फोड़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें