Advertisment

UP Board Topper Controversy: प्राची निगम के समर्थन में बॉम्बे शेविंग कंपनी के विज्ञापन पर विवाद, उल्टा पड़ा दांव

UP Board 10th class Topper Prachi Nigam success story:10वीं कक्षा में टॉप करने वाली प्राची निगम के इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं .

author-image
Kalpana Madhu
UP Board Topper Controversy: प्राची निगम के समर्थन में बॉम्बे शेविंग कंपनी के विज्ञापन पर विवाद, उल्टा पड़ा दांव

UP Board 10th class Topper Prachi Nigam success story: पिछले दिनों प्राची निगम काफ़ी चर्चाओं में रहीं। यूपी बोर्ड के रिज़ल्ट में 10वीं की परीक्षा में उन्होंने टॉप किया। लेकिन इसके बाद जब इस उपलब्धि के साथ उसकी फ़ोटो सामने आई तो दीगर कारणों से उनका नाम ज़्यादा चर्चाओं में आ गया।

Advertisment

दरअसल इस टीनएजर को उनके फेशियल हेयर के कारण ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद कई लोग उनके पक्ष में भी सामने आए और इस ट्रोलिंग का विरोध किया। अब प्राची निगम के समर्थन में बॉम्बे शेविंग कंपनी ने अखबार में एक विज्ञापन दिया है, लेकिन इस ‘मौक़े’ को भुनाने की उसका ये दाव उल्टा पड़ता नज़र आ रहा है।

https://twitter.com/GabbbarSingh/status/1784091111793008767?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1784091111793008767%7Ctwgr%5E65b46947146ab8bf9da6f2e6ac39197967338a7e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fprachi-nigam-bombay-shaving-company-ad-backfires-in-support-of-up-board-class-10-topper-trolled-2676041

एक इंटरव्यू के दौरान प्राची निगम ने कहा कि अच्छा होता कि मेरे एक दो नंबर कम ही आए होते।  बता दें प्राची ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में 600 में से 591 अंक हासिल कर टॉप किया।

Advertisment

विज्ञापन पर छिड़ा ‘X वार'

ये मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक गब्बर सिंह नाम के एक यूजर ने ये विज्ञापन शेयर करते हुए इसपर आपत्ति जताई।  उन्होंने लिखा है कि ‘बॉम्बे शेविंग कंपनी यूपी बोर्ड टॉपर प्राची के लिए एक पूरे पेज का विज्ञापन करती है, जिसे चेहरे के बालों के लिए ट्रोल किया जा रहा था।

इतना हताश करने वाला कुछ नहीं देखा।  यह संदेश उनके अपने TG को जाता है, उन लोगों को नहीं जिन्होंने उसे धमकाया, कृपया उसके लिए आंसू बहाते समय हमारे रेजर खरीदना याद रखें। नीचे दाईं ओर की पंक्ति पढ़ें जो हंसने योग्य है’।

गब्बर सिंह के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।  कई लोग इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं।

Advertisment

बॉम्बे शेविंग कंपनी का विज्ञापन सवालों में

लेकिन कहते हैं न...कई बार कई लोग ऐसे नाज़ुक मौक़े पर भी अपना हित ही देखते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब बॉम्बे शेविंग कंपनी ने प्राची के पक्ष में एक पूरे पेज का विज्ञापन दिया। लेकिन अब इस विज्ञापन को लेकर कंपनी ख़ुद आलोचना का शिकार हो रही है।

दरअसल इस विज्ञापन में उसने लिखा है कि ‘वो आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके AIR की सराहना करेंगे’। लेकिन बात इतनी सी नहीं है।

कंपनी ने इस विज्ञापन ने नीचे छोटे अक्षरों में ये भी लिखा है कि ‘हमें उम्मीद है कि आप कभी भी हमारे रेज़र का उपयोग करने के लिए bullied नहीं होंगे।’ इसके बाद इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी ने इस बात पर बहस छिड़ गई है।

Advertisment

क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

विज्ञापन (Bombay Shaving Company ad) में प्राची को लेकर एक मैसेज दिया गया था। कहा गया था कि "प्रिय प्राची, वे आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके AIR (ऑल इंडिया रैंक) की तारीफ करेंगे।

ठीक इस मैसेज के बाद कंपनी ने एक लाइन और जोड़ दी। कंपनी लिखती है कि हम आशा करते हैं कि आप हमारा रेजर इस्तेमाल करने के साथ कभी भी परेशान नहीं की जाएंगी।

कंपनी के CEO ने दी सफाई

इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बढ़ते गुस्से के बाद बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे ने लिंक्डइन पर अपनी बात रखी है।

Advertisment

वे लिखते हैं कि परीक्षा में टॉप करने के बाद भी एक किशोरी लड़की को उसके चेहरे के बालों की वजह से ट्रोल किया जाना, हैरान करने वाला था। इस अद्भुत युवा को हमने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सरल संदेश दिया।

यह किसी भी तरह से सेल के लिए मौके का फायदा उठाने जैसा नहीं था। यह कंपनी की ओर से केवल एक संदेश भर था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें