Advertisment

Entertainment: ‘The Kerala Story’ के मेकर्स ने चली ये बड़ी चाल, विवादों को हवा देकर ऐसे बढ़ाई फिल्म की कमाई

5 मई को फिल्म द केरल स्टोरी को रिलीज कर दिया गया था। 10 मई तक फिल्म ने अच्छी खासी 35 करोड़ रूपये की कमाई...

author-image
Bansal News
Entertainment: ‘The Kerala Story’ के मेकर्स ने चली ये बड़ी चाल, विवादों को हवा देकर ऐसे बढ़ाई फिल्म की कमाई

Entertainment: 5 मई को फिल्म द केरल स्टोरी को रिलीज कर दिया गया था। 10 मई तक फिल्म ने अच्छी खासी 35 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि फिल्म के लॉन्च से पहले शुरू हुए विवाद ने फिल्म को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है।

Advertisment

बता दें कि नवंबर, 2022 में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। जिसमें कहा गया था कि 32,000 महिलाओं का जबरन इस्लाम धर्म कबूल करावाया गया और फिर आईएआईएस में शामिल होने के लिए सिरिया भेज दिया जाता था। इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं के धर्म परिवर्तन ने सभी को हैरान कर दिया। फिर क्या था फिल्म पर विवाद तो होना ही था।

यह भी पढ़ें... World Championship 2023: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार टीम इंडिया, पदकों पर जमेगा कब्जा

लेकिन, जब 27 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया तो इसमें 32,000 महिलाओं का आंकड़ा बदलकर केवल 3 लड़कियां की कहानी का दावा कर दिया गया। वहीं, 32, 000 महिलाओं के धर्म परिवर्तन को लेकर जब फिल्म द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि साल 2006 में केरल के सीएम ओमन चांडी ने 2010 में कहा था कि हर साल केरल में 2800 से 3200 लड़कियां इस्लाम अपना रही हैं तो हमने अगले 10 साल का हिसाब लगा लिया।

Advertisment

[caption id="attachment_217423" align="alignnone" width="1254"]adah_sharma फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा[/caption]

डायरेक्टर का दावा निकला झूठा

हालांकि, आपको बता दें कि 2012 में उस समय के तत्तकालीन मुख्यमंत्री चांडी ने ये दावा किया था कि साढ़े छह सालों में कुल 2667 लड़कियों ने इस्लाम अपनाया है। ऐसे में डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की हर साल 2800 से 3200 लड़कियों के इस्लाम धर्म अपनाने का दावा झूठा निकला। इसके साथ ही 32 हजार लड़कियों के इस्लाम कबूल कर सीरिया जाने की बात भी झूठी साबित हो जाती है।

यह भी पढ़ें...  NEET Exam girl Checking Controversy: चेंकिंग के दौरान लड़कियों को ब्रा उतारने पर किया मजबूर ! इन राज्यों में मचा बवाल

Advertisment

32 हजार लड़कियों के इस्लाम धर्म की खबर से सनसनी फैली। मेकर्स के लिए सोने पर सुहागा तो तब हो जाता है जब पीएम मोदी ने भी इस मूवी का जिक्र कर डाला। फिर क्या था ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।

वहीं बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले मध्यप्रदेश में भी फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया था, लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार ने टैक्स फ्री वाले आदेश को निरस्त कर दिया है।

entertainment The Kerala Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें