Advertisment

Baraiya controversial words: कांग्रेस विधायक बरैया के बड़े बोल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप और पुलिस को लेकर दिया ये बयान

Baraiya controversial words: कांग्रेस विधायक बरैया के बड़े बोल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप और पुलिस को लेकर दिया ये बयान

author-image
BP Shrivastava
Baraiya controversial words

Baraiya controversial words: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने शुक्रवार को बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा, बीजेपी के पास ना वोट है और ना ही नेता हैं। बीजेपी जनता को लूटने का काम कर रही है। पुलिस को लगाकर ईवीएम मशीन का बटन दबवाती है। वे यहीं नहीं रूके और कहा कि इस पर यदि किसी भी जवान, थानेदार, एसडीओपी ने ईवीएम का बटन दबाया तो उस पुलिसवाले का हाथ तोड़ दिया (Baraiya controversial words) जाएगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842203671217492320

डेढ़ महीने पहले भ्रष्ट अफसरों की चमड़ी खींचकर भूसा भरने का दिया था बयान

विधायक फूल सिंह बरैया ने करीब डेढ़ महीने पहले विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने अफसरों के बहाने क्षेत्र के मतदाताओं की समझ को भी घेरे में लिया है।बरैया ने कहा था कि कांग्रेस सरकार होती तो भ्रष्ट अफसरों की चमड़ी खींच भूसा भर देता। साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार होती तो अधिकारियों को उलटा लटका देता। उन्होंने कहा,अगर वोट कांग्रेस को डाल दिया होता, तो थानेदार की चमड़ी काट कर भूसा भर देता। अपराध होगा तो व्यक्ति थाने में ही जाएगा। उन्होंने कहा कि 2.48 करोड़ वोट में से 2 करोड़ वोट ही डाल दिया, कलेक्टर एसपी को पता ही नहीं मामला क्या है? बरैया का यह बयान कांग्रेस का सागर में प्रदर्शन से पहले अगस्त के दूसरे सप्ताह में आया (Baraiya controversial words) था।

ये भी पढ़ें: Morena News: फर्जी मार्कशीट मामले में मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को HC से बड़ी राहत, FIR के आदेश पर कोर्ट से स्टे

Advertisment

तहसीलदार को लेकर भी दिया था बयान

इससे पहले अगस्त के पहले हफ्ते में ही विधायक बरैया ने सागर में ही तहसील कार्यालय के अफसरों को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अफसरों को उनके कार्यालय में घुसकर जूते (Baraiya controversial words) मरूंगा।

ये भी पढ़ें: Bangladesh Cricket Team: नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी बांग्लादेश टीम, ग्वालियर में होटल में की इबादत 

police bjp पुलिस MP news political news एमपी न्यूज बीजेपी morena news मुरैना न्यूज Baraiya's controversial words Congress MLA Phool Singh Baraiya Vijaypur Assembly by-election EVM button बरैया के विवादित बोल कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया विजयपुर विधानसभा उपचुनाव ईवीएम बटन राजनीतिक खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें