Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी पर हमला बोला है। एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को टार्गेट करते हुए उन्होंने कहा कि एलोपैथी में कैंसर, हाईब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों का कोई इलाज नहीं है। ये सिर्फ जुगाड़ करते हैं। ऐसी बीमारियों को एलोपैथिक में नहीं, बल्कि आयुर्वेद में ही जड़ से खत्म किया जा सकता है।
गाय के दूध के महत्व और चिकित्सा गुणों पर ध्यान देते हुए रामदेव ने कहा कि यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह स्वाभाविक रूप से कई बीमारियों का इलाज करता है और ऐसा सिर्फ मैं नहीं, बल्कि दुनियाभर में कई लोगों का कहना है।
Ramdev on Allopathy:
Ayurved’s present and future Swami Ramdev is standing in front of you. Will bury allopathy deep in the ground. pic.twitter.com/AWa8KgWdYt
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 20, 2023
एलोपैथी में न तो सर्दी-जुकाम की दवा है और न बुखार की बाबा
रामदेव ने कहा, उनके संस्थान में गोमूत्र और आयुर्वेदिक दवाओं के मिश्रण से कैंसर जैसी बीमारी ठीक हो गई है। बाबा रामदेव ने कहा, बाकी एलोपैथी में सर्दी जुकाम से लेकर कफ- कोल्ड आदि कई तरह के नए-नए नाम रख देते हैं। इनके पास में कोई दवाई नहीं है। ना सर्दी की, ना बुखार की, ना जुकाम की । उन्होंने कहा कि कोरोना बीत गया, अब तक दवाई नहीं बना पाए हैं। उसकी भी पहली दवाई हमने ही बनाई थी ।
बाबा रामदेव ने बीते रविवार को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय और दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कॉन्क्लेव-2023 के समापन सत्र में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी भी मौजूद थे।