Advertisment

पूर्व सांसद अदीब का विवादित बयान: कहा- हुकूमत को हमारा एहसान मानना चाहिए, नहीं तो पाकिस्तान लखनऊ तक होता

Controversial Statement former MP Adeeb: मोहम्मद अदीब ने कहा- हुकूमत को हमारा एहसान मानना चाहिए, नहीं तो पाकिस्तान लखनऊ तक होता

author-image
BP Shrivastava
Controversial statement former MP Adeeb

Mohammad Adeeb Controversial Statement: दिल्ली में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Board Amendment Bill 2024) के खिलाफ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब (Mohammad Adeeb) ने विवादित बयान (Controversial Statement) दिया है। मोहम्मद अदीब ने कहा, ये मुसलमानों का एहसान है कि पाकिस्तान (pakistan) का बॉर्डर लाहौर (Lahor) तक ही रह गया, नहीं तो ये लखनऊ ( Lucknow) तक होता। जिसके बाद उनके इस बयान पर देशभर में हंगामा शुरू हो गया है।

Advertisment

'हमने पाकिस्तान को छोटा कर दिया'

पूर्व सांसद अदीब ने वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों पर सबसे बड़ा हमला करार दिया है। कॉन्फ्रेंस में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बोलते हुए मोहम्मद अदीब ने कहा, अगर सब मुसलमान जिन्ना (Jinnah) के साथ गए होते तो पाकिस्तान लाहौर तक नहीं लखनऊ तक होता। उन्होंने कहा, हुकूमत को ये हमारा एहसान मानना चाहिए कि हमने पाकिस्तान को मुख्तसर (छोटा) कर दिया।

'हमने जिन्ना को मना किया, गांधी-नेहरू को माना'

मोहम्मद अदीब (Mohammad Adeeb) ने आगे कहा, “लोग पाकिस्तान चले गए, उसका इल्ज़ाम हमें दिया गया। हम मानते हैं जो पाकिस्तान गए उन्होंने अपनी जिंदगियां बना लीं, लेकिन हमने तो अपना खून बांटा था। हमने जिन्ना को मना किया था, उन्हें ठुकराया था, लियाकत अली खान को नहीं माना था, हमने गांधी और नेहरू को माना था।”

नीतीश-चंद्रबाबू को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव की चेतावनी

दूसरी ओर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है। उसी मंच से रहमानी ने कहा 'एक तरफ जहां आप हुकूमत को पैगाम दें वहीं दूसरी तरफ सरकार की सहयोगी दलों को भी बताएं कि वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ आपका किरदार क्या होना चाहिए? नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को बताएं कि अगर आप हमारे वोटों की ताकत से सत्ता की कुर्सी तक पहुंचे हैं और अगर आपने मुश्किल वक़्त में हमारा साथ नहीं दिया तो हम वो हैं जो हम जाएंगे तो, आपको भी साथ लेकर जाएंगे। हमें हल्का-फुल्का मत समझिएगा।'

Advertisment

ये भी पढ़ें: पेट्रोल टैंकर से निकली गायें: गौ तस्करों का कारनामा देखकर चौंक जाएंगे आप, ऐसे खुली पोल

वक्फ (संशोधन) बिल

8 अगस्त को केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पेश किया था, लेकिन विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया। वक्फ (संशोधन) बिल पर बनी JPC पूरे देश में घूम-घूमकर इस विधेयक पर सभी स्टेकहोल्डर्स से बात कर रही है।

ये भी पढ़ें: Politics News: Kharge के बयान पर CM Yogi का बड़ा पलटवार, कहा- खड़गे जी मुझ पर गुस्सा मत करिए, निजाम पर करिए

Advertisment

BJP Vs Congress Mohammad Adeeb Former MP Mohammad Adeeb Statement Mohammad Adeeb Controversial Statement Adeeb Waqf Board Amendment Bill 2024 Delhi Waqf Amendment Bill Adeeb vs Bjp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें