रिपोर्ट- शिवेंद्र शुक्ला
Contradiction in BJP: एमपी में बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है इसका अंदाजा 2 घटनाओं से लगा सकते हैं। दोनों मामलों में बीजेपी विधायक अपनी ही पार्टी के सांसद के विरोध में नजर आए। ताजा मामला बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक से संबंधित है। सांसद के क्षेत्रीय कामों में दखल से क्षेत्र के विधायक विरोध में उतर आए। दरअसल बीजेपी नेता ने केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाए थे कि वे आपराधिक छवि वाले लोगों को अपना प्रतिनिधि बना रहे हैं। इस बयान का समर्थन अब छतरपुर की बीजेपी विधायक ने भी किया।
विधायक ललिता यादव ने आरोपों सही बताया
बीजेपी नेता मानवेंद्र सिंह और विधायक ललिता यादव ने केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने एक आपराधिक छवि वाले नेता को अपना प्रतिनिधि बनाया है, जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। ललिता यादव ने कहा कि ये आरोप काफी हद तक सही हैं और प्रतिनिधि नियुक्ति से पहले इसकी जांच होनी चाहिए थी। विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन लोगों को अपना प्रतिनिधि बनाया है जिन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विरोध में काम किया और कांग्रेस के एजेंट के रूप में पोलिंग बूथ पर मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री का अपने लोकसभा क्षेत्र के किसी भी विधायक के साथ सामंजस्य नहीं है, जिससे सभी विधायक परेशान हैं।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने आरोपों का जवाब दिया
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने आरोप लगाने वालों को खुली चुनौती दी है कि वे एक भी आरोप सिद्ध करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों को कोई रोक नहीं सकता, लेकिन उन्हें सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अवैध कारोबार को रुकवाने के कारण उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे न केवल आरोप लगाने वाले व्यक्ति को बल्कि उनके पूरे परिवार को चुनौती देते हैं कि वे एक भी आरोप सिद्ध करके दिखाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा पीएम को शिकायत करें या पार्टी को शिकायत करें, यह तो अच्छी बात है। वहां बात जाएगी, फिर तो बहुत सारी बातें निकाल कर आएंगी।
सदस्यता अभियान में भी नहीं पहुंची बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक पार्टी के सदस्यता अभियान में भी नहीं पहुंची थी। ललिता यादव के नहीं पहुंचने पर सांसद ने कहा- सदस्यता की टोली में गिनती के लोग हैं। यह जिले की बैठक नहीं है। इसलिए इस बैठक में विधायक नहीं आए हैं। वहीं विधायक ललिता यादव ने कहा कि उन्हें बैठक में बुलाया गया था। लेकिन कुछ आवश्यक कार्यों के चलते वे बैठक में शामिल नहीं हुई हैं।
बता दें रीवा से भी बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान के बाद से त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी नाराज थे। दोनों के बीच खूब बयानबाजी हुई थी।
यह भी पढ़ें: रीवा में बीजेपी सांसद और BJP विधायक भिड़े: सांसद के खिलाफ MLA सिद्धार्थ तिवारी पार्टी फोरम पहुंचे