Advertisment

YouTube से अब और ज्यादा पैसे कमा सकेंगे कंटेंट क्रिएटर्स, कंपनी ने लॉन्च किया एक खास फीचर

YouTube से अब और ज्यादा पैसे कमा सकेंगे कंटेंट क्रिएटर्स, कंपनी ने लॉन्च किया एक खास फीचर, Content creators will now be able to earn more money from YouTube has launched a special feature

author-image
Shreya Bhatia
YouTube से अब और ज्यादा पैसे कमा सकेंगे कंटेंट क्रिएटर्स, कंपनी ने लॉन्च किया एक खास फीचर

नई दिल्ली। (भाषा) यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि उसने एक नया ‘सुपर थैंक्स’ जोड़ा है, जो इस मंच पर वीडियो अपलोड करने वालों को कमाई का एक नया जरिया देगा। एक बयान के मुताबिक यूट्यूब वीडियो देखने वाले प्रशंसक अब अपना आभार व्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए ‘सुपर थैंक्स’ खरीद सकते हैं। बयान में कहा गया, ‘‘वे अतिरिक्त बोनस के रूप में एक एनिमेटेड जीआईएफ देखेंगे, और अपनी खरीद को दर्शाने के लिए एक अलग, रंगीन टिप्पणी का विकल्प पा सकेंगे, जिसका क्रियेटर आसानी से जवाब दे सकते हैं।

Advertisment

publive-image

सुपर थैंक्स इस समय दो अमेरिकी डॉलर और 50 अमेरिकी डॉलर (या इसके बराबर स्थानीय मुद्रा) में उपलब्ध हैं।’’ इस फीचर बीटा परीक्षण के चरण में था और अब यह हजारों क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा। यूट्यूब ने कहा, ‘‘यह सुविधा 68 देशों में डेस्कटॉप और मोबाइल उपकरणों (एंड्रायड और आईओएस) पर रचनाकारों और दर्शकों के लिए उपलब्ध है। निर्माता कुछ निर्देशों का पालन करके यह पता लगा सकते हैं कि उनके पास इसके लिए प्रारंभिक पहुंच है या नहीं। यदि उनके पास फिलहाल पहुंच नहीं है, तो डरने की बात नहीं है, हम इस साल के अंत में यूट्यूब साझेदारी कार्यक्रम के तहत सभी योग्य रचनाकारों के लिए उपलब्धता का विस्तार करेंगे।’’

लॉन्च किया एक खास फीचर

यूट्यूब के मुख्य उत्पाद अधिकारी नील मोहन ने कहा, ‘‘यूट्यूब में हम हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिससे निर्माता अपनी आय में विविधता ला सकें। इसलिए मैं भुगतान पर आधारित सुपर थैंक्स की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं। यह नई सुविधा रचनाकारों को पैसे कमाने का एक और तरीका देती है, और दर्शकों के साथ उनका संबंध भी मजबूत होता है।’’ यूट्यूब सुपर चैट (2017 में शुरुआत) और सुपर स्टिकर्स (2019 में शुरुआत) जैसी सुविधाएं भी देता है। सुपर चैट, एक हाइलाइट किया गया संदेश है, जो क्रिएटर का अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए भीड़ से अलग दिखता है। सुपर चैट पांच घंटे तक चैट के शीर्ष पर बनी रहती है। इसी तरह सुपर स्टिकर्स दर्शकों को लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान क्रिएटर्स से स्टिकर खरीदने की अनुमति देता है।

hindi news breaking news in hindi hindi samachar latest news in hindi tech news Computers and Technology Science and Technology technology Youtube News tech-news technology hindi news Google channel Dislike button open youtube Super Thanks video creators youtube app youtube desktop YouTube Features YouTube Money Making Tips youtube movies YouTube New Channel create YouTube New Feature YouTube Pew Dew Pie YouTube Sophie The Spitz YouTube Super Thanks YouTube Super Thanks Feature youtube to mp3 YouTube Users youtube video download youtube videos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें