Advertisment

Contact Lenses In Monsoon: आंधी-तूफान कहीं बिगाड़ ना दें कॉन्टैक्ट लेंस का स्टाइल, पहनने वाले ऐसे रखें अपना ध्यान

अगर आप मानसून में आंखों के कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करते है तो आपको इस मौसम में इस खासा ध्यान देने की जरूरत है।

author-image
Bansal News
Contact Lenses In Monsoon: आंधी-तूफान कहीं बिगाड़ ना दें कॉन्टैक्ट लेंस का स्टाइल, पहनने वाले ऐसे रखें अपना ध्यान

 Contact Lenses In Monsoon: बारिश का मौसम इन दिनों जहां पर फिजाओं में ठंडक घोल रहा है वहीं पर ऐसे में मौसम में सेहत का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। अगर आप मानसून में आंखों के कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करते है तो आपको इस मौसम में इस खासा ध्यान देने की जरूरत है।

Advertisment

कॉन्टैक्ट लेंस पर पड़ता है मौसम का असर

आपको बताते चलें, बारिश के मौसम में अक्सर उमस और आंधी-तूफान के खतरे से कॉन्टैक्ट लैंस पर इसका असर पड़ता है। इससे आप असहज महसूस करते है तो वहीं कई लोग जो केवल लेंस पर निर्भर है उनके लिए इस मौसम में लेंस का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए आपको इन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

 कैसे रखें कॉन्टैक्ट लैंस पहनने वाले ध्यान

1- अपने हाथ रखें साफ 

यहां बारिश के मौसम में कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को इस बात का पहले ध्यान रखना जरूरी है कि, इसका उपयोग करने से पहले हाथ साफ रखें। इसके लिए अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से साफ करें जिससे किसी प्रकार की गंदगी लेंस पर सीधे नहीं चिपकेगी, हाथ साफ नहीं होने पर आंखों के संक्रमण का खतरा बढ़ता है।

2- आई ड्रॉप से आंखें रखें नम

यहां पर लेंस लगाने वालों को ध्यान रखना होगा कि, आंखों में नमी बनाने के लि आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें। यह आपके कॉन्टैक्ट लेंस को ड्राई या सूखा होने से बचाने में मदद करेगा।

Advertisment

Free photo close-up of woman hand holding contact lens and it's container

 3- आंखों में पहनें धूप का चश्मा

बारिश के मौसम में आपको चाहिए कि,  आंखों को बारिश और हवा से बचाने के लिए धूप का चश्मा पहनें। इससे कॉन्टैक्ट लेंस को सूखा रखने में मदद मिलेगी।

4- हमेशा साथ रखें लेंस केस 

कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को अपने पहने हुए लेंस के लिए अपने साथ एक लेंस केस हमेशा साथ रखना जरूरी है। इसका कारण है कि, अगर कॉन्टैक्ट लेंस गंदे हो जाते हैं या सूख जाते हैं, तो उन्हें हटाकर उसके केस में रख सकते हैं, जिससे वे सुरक्षित रहेंगे।

5- पानी से बनाएं दूरी

कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने की जरूरत होती है इसके लिए कोशिश करें कि, किसी भी प्रकार से बारिश के पानी के संपर्क में ज्यादा ना आएं। साथ ही स्विमिंग पूल, शावर, हॉट टब भी कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के दौरान नहीं करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि पानी में बैक्टीरिया हो सकते हैं जो जलन और यहां तक कि आंखों में संक्रमण भी पैदा कर सकते हैं।

Advertisment

eyecare in monsoons, contact lense care in monsoons, Contact lense tips, lense tips, how to wear contact lense, Contact lense problem in monsoon

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

पढ़ें ये भी-

India and Pakistan love Story: मुंबई पुलिस को मिली 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी, सीमा हैदर को वापस पाक लौटने की चेतावनी

Advertisment

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, जानें उम्र सीमा और मासिक सैलरी

The Prism book: चंद्रयान-3 के लॉन्चपैड से पुस्तक का विमोचन, पढ़ें विस्तार से

Sagar News: लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने किया प्रर्दशन

MPPSC Prelims Result: एमपीपीएससी प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कटऑफ

contact lense care in monsoons Contact lense problem in monsoon Contact lense tips eyecare in monsoons how to wear contact lense lense tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें