Advertisment

Return Policy in India: खराब सामान लौटाने से मना कर रहा है दुकानदार? ऐसे करें शिकायत, जानें अपने अधिकार

return policy in India: अगर कोई दुकानदार खराब सामान लौटाने से मना करता है, तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत आप शिकायत कर सकते हैं। जानिए किस तरह और कहां दर्ज कर सकते हैं शिकायत, और कैसे मिलेगा आपको रिफंड या मुआवज़ा।

author-image
anjali pandey
Return Policy in India: खराब सामान लौटाने से मना कर रहा है दुकानदार? ऐसे करें शिकायत, जानें अपने अधिकार

Consumer Rights India: अगर आपने किसी दुकान से कोई सामान खरीदा है और वो खराब या डैमेज निकलता है, लेकिन दुकानदार उसे वापस या रिप्लेस करने से इनकार करता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत अपना पूरा हक़ जानते हैं और शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Advertisment

बिका हुआ माल वापस नहीं होगा!
publive-image

कई दुकानदार अपनी दुकानों पर लिख देते हैं कि “बिका हुआ माल वापस नहीं होगा”, लेकिन कानून के अनुसार यह पूरी तरह गलत है। अगर कोई प्रोडक्ट डिफेक्टिव या खराब है, तो ग्राहक को उसे रिप्लेसमेंट, रिफंड या रिपेयर का अधिकार होता है।

 शिकायत कहां और कैसे करें?

1. नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर कॉल करें:

  • टोल फ्री नंबर: 1800-11-4000 या 1915

  • समय: सोमवार से शनिवार, सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक

2. ऑनलाइन पोर्टल/ऐप से शिकायत करें:

  • वेबसाइट: https://pgportal.gov.in

  • ऐप: Google Play Store या App Store से CPGRAMS ऐप डाउनलोड करें

Advertisment

शिकायत करते समय:

  • प्रोडक्ट की पूरी डिटेल

  • खरीदारी की रसीद/बिल

  • खराबी की जानकारी

जिला उपभोक्ता फोरम में भी कर सकते हैं केस
publive-image

अगर ऑनलाइन शिकायत का समाधान नहीं होता है, तो आप अपने जिले के उपभोक्ता फोरम में केस फाइल कर सकते हैं।

  • यहाँ 2 लाख रुपए तक के मामलों की सुनवाई होती है।

  • जरूरी दस्तावेज़ और प्रूफ साथ ले जाएं।

मिल सकता है रिफंड और मुआवज़ा

अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है, तो:

  • आपको पूरा रिफंड

  • नया रिप्लेसमेंट आइटम

  • और संभव है कि मुआवज़ा भी मिल जाए।

ये भी पढ़ें: Banke Bihari Corridor Controversy:सांसद हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-गोस्वामियों के पास बहुत फंड लेकिन कुछ नहीं किया

Advertisment
consumer forum complaint National Consumer Helpline खराब सामान शिकायत दुकानदार से शिकायत कैसे करें उपभोक्ता अधिकार consumer complaint process defective product return consumer rights India खराब सामान रिटर्न नियम रिटेल स्टोर शिकायत CPGRAMS शिकायत बिका हुआ माल वापस नहीं होगा कानून return policy in India faulty item return law
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें