भोपाल। शहर में बनी करीब 209 अवैध कॉलोनियों Construction-Will-Be-Legal-In-209-Colonies को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। राजधानी में करीब 24 साल पहले बनी कॉलोनियों में अब वैध निर्माण किए जा सकेंगे। इतना ही नहीं इसके लिए बिल्डिंग परमिशन भी मिलेगी। वहां विकास कार्य के साथ—साथ बैंक लोन भी लिया जा सकेगा। आपको बता दें जब ये कॉलोनियां बनी थीं, तब इन्हें लेकर किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। जिसके चलते ये अवैध थीं। यही वजह थी जिसके चलते इनमें निगम द्वारा कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा सक रहा था। लेकिन अब इनके वैध होने के चलते इनका विकास हो सकेगा।
वैध होने से ये होगा फायदा —
आपको बता दें जब ये कॉलोनियां वैध हो जाएंगी तो इस एरिया में विकास कार्य होने लगेंगे। मूलभूत सुविधाओं में बिजली, पानी, सफाई, सड़क आदि की सुविधा भी मिलने लगेगी। साथ ही साथ निर्माण कार्य के लिए बैंक लोन भी मिलने लगेगा।
स्वीकृत होंगे नक्शे, बैंक लोन भी मिलेगा
अवैध कॉलानियों को नियमित करने का संशोधित कानून लागू होने के बाद निर्मित मकानों के नक्शे स्वीकृत होने के साथ—साथ बैंक लोन भी ले पाएंगे। आपको बता दें इन कॉलोनियों में कई प्लॉट अभी भी खाली पड़े हैं।
अवैध से ऐसे होंगी वैध —
आपको बता दें कॉलोनियों में नई बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति के पहले आपको जोनल आफिस में डेवलपमेंट चार्ज जमा करना होगा। इसके बाद आपको NOC दी जाएगी। पहले से बन चुके मकानों की कंपाउंडिंग होगी।
यहां की हैं ये कॉलोनियां —
आपको बता दें इन अवैध कॉलोनियों में कोलार, होशंगाबाद रोड, बैरागढ़, एयरपोर्ट रोड, रायसेन रोड, खजूरीकलां, भानपुर, सेमरा, छोला, करोंद, ऐशबाग, गुलमोहर, बाग सेवनिया, दामखेड़ा, नरेला शंकरी, नयापुरा, बैरसिया रोड, गैस राहत कॉलोनी, विदिशा रोड आदि शामिल हैं।
यहां चैक करें कॉलोनियों की लिस्ट —