Advertisment

CG Health Sector Job: छत्‍तीसगढ़ में 130 करोड़ से बन रहा फार्मा पार्क, इतने हजार लोगों को मिलेगा सीधे रोजगार

CG Health Sector Job: छत्‍तीसगढ़ में 130 करोड़ से बन रहा फार्मा पार्क, इतने हजार लोगों को मिलेगा सीधे रोजगार

author-image
Sanjeet Kumar
CG Health Sector Job

CG Health Sector Job

CG Health Sector Job: छत्‍तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। प्रदेश में अब पहला फार्मा पार्क बनने वाला है। जहां नई राजधानी अटल नगर रायपुर सेक्टर 22 में 141 एकड़ में फार्मा पार्क का निर्माण हो रहा है।

Advertisment

पार्क में हेल्‍थ विभागों (CG Health Sector Job) में इस्‍तेमाल किए जाने वाले चिकित्‍सा उपकरण और दवाएं बनाई जाएंगी। इस प्रोजेक्‍ट के तैयार होने में करीब 130 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। इसके निर्माण से 5 हजार से ज्‍यादा बेरोजगार युवाओं को सीधे नौकरी मिलेगी।

बताया जा रहा है कि नवंबर (CG Health Sector Job) महीने में फार्मा पार्क निर्माण को लेकर प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगी। इसमें लैंड डेवलपमेंट समेत अन्‍य कार्य किए जाएंगे। इसी के साथ ही अगले साल मार्च 2025 से पहले दवा उपकरण बनाने वाली कंपनियां अपना काम शुरू कर देंगी। इन कंपनियों की कुछ यूनिट शुरू हो जाएगी।

कंपनियों को दिया जाएगा न्‍योता

उद्योग विभाग के अधिकारियों (CG Health Sector Job) ने जानकारी दी कि फार्मा पार्क में दवाएं बनाने वाली कंपनी व चिकित्‍सा उपकरण बनाने वाली कंपनियों के साथ ही देश और दुनिया की कंपनियों को न्‍योता दिया जाएगा। प्रदेश की राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश की पहचान बनाने काम किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर चाहत पांडे की एंट्री, मां की जुबानी संघर्ष की कहानी

कंपनियों का हुआ था सम्‍मेलन

उद्योग विभाग ने आंकड़ों की जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ (CG Health Sector Job) में एलोपैथी से जुड़ी दवाओं और उपकरण बनाने वाली कंपनियां करीब 43 हैं। ये सभी स्थानीय कंपनी हैं। इसके अलावा करीब 85 कंपनी होम्योपैथिक आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं तैयार कर रही हैं।

दवा उपकरण बनाने वाली कंपनियों में 9 एम इंडिया, स्फियर बायोटेक, नर्मदा हर्बल, मोक्षित कॉर्पोरेशन, ओशन, एस्पायर फॉर्मास्टुयिकल्स आदि कंपनी हैं। ये कंपनियां अलग-अलग तरह की दवाओं व उपकरण आदि का निर्माण करती है।

Advertisment

कोरोना काल के समय हेल्‍थ डिपार्टमेंट की दवा उपकरण क्रेता कंपनी सीजीएमएससी ने सम्‍मेलन आयोजित किया था। रायपुर में आयोजित सम्‍मेलन में निर्माता कंपनियों का सम्‍मेलन आयोजित किया गया। इसमें देश विदेश की करीबी 200 से अधिक कंपनियां सम्मिलित हुईं थी।

ये खबर भी पढ़ें: Ratan Tata: उद्योग जगत के रत्न कहे जाते थे, क्या आपने देखी हैं रतन टाटा की ये तस्वीरें

raipur news cg cm Cg job CG Govt Job Chhattisgarh Job cg sarkari naukri job in health sector Pharma Park Construction of Pharma Park cm ordered
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें