Contractor Commit Suicide in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ठेकेदार ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा।
इस सुसाइड नोट में कुछ बड़े अधिकारियों के नाम लिखे हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर में कंट्रक्शन ठेकेदार प्रतीक सैमुअल ने घर के अंदर फांसी (Contractor Commit Suicide in Raipur) लगा ली। फांसी लगाने से पहले ठेकेदार ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कुछ बड़े अफसरों, कुछ महिलाओं के नाम लिखे हैं। इस घटना के बाद से ठेकेदार से जुड़े अफसर दहशत में हैं। खम्हारडीह पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सरकारी विभागों में करता था सप्लाई
मृतक ठेकेदार प्रतीक सैमुअल कंस्ट्रक्शन (Contractor Commit Suicide in Raipur) और सरकारी विभाग के काम करता था। वह सरकारी विभागों में सप्लाई करता था। प्रतीक ने खुदकुशी क्यों की है, इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 22 आवेदकों को दी नौकरी, सरकार ने लिया था ये बड़ा फैसला
मानसिक तनाव में था ठेकेदार
रायपुर के ठेकेदार (Contractor Commit Suicide in Raipur) के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी चाही गई तो लोगों ने प्राथमिक जानकारी दी कि प्रतीक सैमुअल पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहा था। मानसिक तनाव के चलते तो कहीं उसने यह कदम नहीं उठाया। हालांकि ठेकेदार की आत्महत्या की असली वह क्या है, इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस सुसाइड नोट व अन्य दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो: लड़कियों ने निकाली अनोखी रैली, प्यार के लिए रखी ये कैसी शर्त, मामला जान चौंक जाएंगे आप