/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Constitution-Socialist-Secular-words-Rahul-Gandhi-Dattatreya-Hosabale-statement-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
संविधान से 2 शब्द हटाने की बात
राहुल का बीजेपी-RSS पर निशाना
RSS महासचिव के बयान पर राहुल का जवाब
Socialist And Secular: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान से 'सोशलिस्ट' और 'सेक्युलर' शब्द हटाने पर विचार RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा कि RSS और BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए। संविधान इन्हें चुभता है, क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1938587107854884953
राहुल गांधी ने X पोस्ट में लिखा कि भाजपा-RSS बहुजनों और गरीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें दोबारा गुलाम बनाना चाहते हैं। संविधान जैसा ताकतवर हथियार उनसे छीनना इनका असली एजेंडा है।
RSS महासचिव होसबाले ने 26 जून को दिया था बयान
[caption id="attachment_847790" align="alignnone" width="635"]
RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले[/caption]
दिल्ली में RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा था कि मूल संविधान में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द नहीं थे। इमरजेंसी के समय इन्हें जोड़ दिया गया था। कांग्रेस का नाम लिए बिना होसबाले ने कहा था कि आपातकाल के दौरान भारत के संविधान की प्रस्तावना में दो शब्द सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म जोड़े गए। ये पहले संविधान की प्रस्तावना में नहीं थे। बाद में इन्हें निकालने की कोशिश नहीं हुई। चर्चा हुई दोनों प्रकार के पक्ष रखे गए। तो क्या ये शब्द संविधान में रहना चाहिए। इस पर विचार होना चाहिए।
'उनके नाम पर माफी मांगनी चाहिए'
RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा था कि इमरजेंसी के समय संविधान की हत्या की गई थी और न्यायपालिका की स्वतंत्रता खत्म कर दी गई थी। इमरजेंसी के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल में डाला गया, 250 से ज्यादा पत्रकारों को कैद किया गया, 60 लाख लोगों की जबरन नसबंदी करवाई गई। अगर ये काम उनके पूर्वजों ने किया था तो उनके नाम पर माफी मांगनी चाहिए।
42वें संविधान संशोधन में शामिल हुए थे सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द
'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द 1976 में 42वें संशोधन में संविधान में शामिल किए गए थे। इस दौरान देश में इमरजेंसी लागू थी। 25 जून 1975 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। ये 21 मार्च 1977 यानी 21 महीने तक लागू रहा था।
सोशलिस्ट का मतलब
सोशलिस्ट का मतलब है ऐसी व्यवस्था जिसमें आर्थिक और सामाजिक समानता हो, संसाधनों का समान वितरण हो और गरीबों, कमजोरों के अधिकारों की रक्षा की जाए। यानी भारत में आर्थिक और सामाजिक समानता को बढ़ावा दिया जाएगा।
सेक्युलर का मतलब
सेक्युलर का मतलब है राज्य सभी धर्मों का समान सम्मान करता है, किसी एक धर्म का पक्ष नहीं लेता और धर्म से ऊपर उठकर शासन करता है। यानी भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र रहेगा, जहां सभी धर्मों का समान सम्मान होगा और राज्य किसी एक धर्म का पक्ष नहीं लेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें