Advertisment

MP Weather Update: राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, अगले 24 घंटे बूंदाबांदी के आसार

author-image
News Bansal
MP Weather Update: राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, अगले 24 घंटे बूंदाबांदी के आसार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। राजधानी में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है। साथ ही अगले 24 घंटे में इंदौर संभाग में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुमान राजस्थान में एक सिस्टम बना हुआ है। जिससे की इससे सटे इलाकों में इंदौर संभाग, सिवनी, मंडला में अगले 24 घंटे बादल छाने, हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा मौसम विज्ञानिकों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय चार वेदर सिस्टम के कारण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना बढ़ गई है

22 जगहों पर 40-43 डिग्री तापमान

मंगलवार को प्रदेश में 22 क्षेत्रों पर अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खंडवा में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

यहां भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद के जिलों में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है। इस दौरान राजधानी भोपाल में भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें