/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-108.jpg)
रतलाम। MP News: जिले के बाजना थाना अंतर्गत एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन भी किया। मामले की गंभीरता पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पुलिसकर्मी आरक्षक (कांस्टेबल) को सस्पेंड कर जांच के आदेश जारी कर दिए है।
मारपीट का सीसीटीवी भी सामने आ गया है। मामला बाजना थाना क्षेत्र के छावनी झोड़िया गांव का है।
परिजनों ने किया थाने का घेराव
इधर, पुलिसकर्मी की प्रताड़ना से युवक की खुदकुशी करने का मामला काफी गरमाया हुआ है। गुस्साए परिजन पुलिस थाने पहुंचे थे। जहां उन्होंने थाने के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का कहना है कि मामले में आरक्षक शफीउल्ला को सस्पेंड कर दिया है। घटना की जांच सैलाना एसडीपीओ सौंपी गई है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
25 जनवरी को हुई थी घटना
इसके अलावा मामले में एएसपी राकेश खाका ने बताया कि 25 जनवरी की देर रात करीब 1.10 बजे गणेश मईडा बाइक से शादी में शामिल होने अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। पेट्रोलिंग कर रही डायल-100 ने उसे उसके साथियों को रोका था।
डायल-100 में मौजूद आरक्षक शफीउल्ला खान ने युवकों से पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिसकर्मी ने युवक को चाटें मार दिए। उसके अगले दिन यानी 26 जनवरी को युवक पुलिस थाने पहुंचा। उसने पुलिसकर्मी से मारने का कारण भी पूछा लेकिन उसे कोई जबाव नहीं दिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें