/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/goli-6.jpg)
झाबुआ। प्रदेश के झाबुआ जिले में शुक्रवार को एक आरक्षक ने थाने में ही खुद को गोली मार ली। आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानाकारी के अनुसार मृतक समसुद्दीन कुरेशी उज्जैन के बड़नगर का रहने वाले थे। वह सितंबर 2020 से काकनवानी थाने में पदस्थ थे। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
प्राथमिक जांच में हुआ खुलासा
बता दें कि जांच में सामने आया है कि शफीउद्दीन कुरेशी की दो पत्नी हैं। वर्तमान में वे दूसरी पत्नी के साथ कमरा किराए पर लेकर लेकर रहते थे। शफीउद्दीन के भाई ने भी आरोप लगाया है कि एक महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। इस कारण से उन्होंने गोली मारकर खुद की जान ली है। हालांकि पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें