Advertisment

Suicide: थाना प्रभारी की कुर्सी के सामने बैठा सिपाही और खुद को मार ली गोली

Suicide: झाबुआ में आरक्षक ने थाने में गोली मारकर की आत्महत्या, पदस्था स्टाफ में मचा हड़कंप constable-commits-suicide-in-police-thana-senior-started-probing-in-the-metter

author-image
Bansal news
Suicide: थाना प्रभारी की कुर्सी के सामने बैठा सिपाही और खुद को मार ली गोली

झाबुआ। प्रदेश के झाबुआ जिले में शुक्रवार को एक आरक्षक ने थाने में ही खुद को गोली मार ली। आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानाकारी के अनुसार मृतक समसुद्दीन कुरेशी उज्जैन के बड़नगर का रहने वाले थे। वह सितंबर 2020 से काकनवानी थाने में पदस्थ थे। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Advertisment

प्राथमिक जांच में हुआ खुलासा
बता दें कि जांच में सामने आया है कि शफीउद्दीन कुरेशी की दो पत्नी हैं। वर्तमान में वे दूसरी पत्नी के साथ कमरा किराए पर लेकर लेकर रहते थे। शफीउद्दीन के भाई ने भी आरोप लगाया है कि एक महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। इस कारण से उन्होंने गोली मारकर खुद की जान ली है। हालांकि पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal jhabua police constable arakshak commits suicide goli markar atmhatya khud ko maari goli samsudden kureshi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें