मुंबई। मुंबई के एक पांच सितारा होटल में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके चार जगह बम रखे होने का दावा किया और उन्हें उड़ाने की धमकी दी। उस व्यक्ति ने इन बमों को निष्क्रिय करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग भी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक शख्स के धमकी देने के बाद उपनगर अंधेरी स्थित होटल की तलाशी ली गई।
सहार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक शरारत भरा कृत्य और एक फर्जी फोन कॉल प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने बाद में सहार पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने फोन करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है और उसकी खोज की जा रही है।